अवैध शराब तस्करी का 01 अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शराब तस्करी का 01 अभियुक्त गिरफ्तार
( पुलिस थाना प्रतापगढ़ की कार्यवाही )
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ . अमृता दुहन के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम अभियान के तहत चिरंजीलाल मीणा अति पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ़ रविंद्रसिंह पुनि ० के नेतृत्व में दिनांक 26.01.2021 को होटल हवलादर के पास से अभियुक्त दिपकसिंह पिता तेजसिंह सिसोदिया उम्र 34 साल निवासी वाटर वर्क्स रोड प्रतापगढ थाना प्रतापगढ़ के कब्जे से क्लासिक विसकी के 18 पव्वे प्रिंस देषी मदिरा के 48 पव्वे कुल 66 पव्वे अवैध शराब के जप्त कर अभियुक्त को गिरफतार कर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 49/2022 धारा 19 / 54 एक्साईज एक्ट में दर्ज किया गया ।
टीम द्वारा की गई कार्यवाही : दिनांक 26.01.2022 को जरिये मुखबीर सुचना मिली को बस स्टेण्ड प्रतापगढ़ के पीछे होटल हवलदार के पास में एक व्यक्ति दिपकसिंह अवैध रूप से शराब बेच रहा है । जिस पर त्वरीत कार्यवाही करते हुए शहर कोतवाल रविंद्र सिंह पुनि ० की टीम ने बस स्टेण्ड प्रतापगढ़ के पीछे से होटल हवलदार के पास से अभियुक्त दिपकसिंह पिता तेजसिंह सिसोदिया उम्र 34 साल निवासी वाटर वर्क्स रोड थाना प्रतापगढ़ के कब्जे रायल क्लासिक विसकी के 18 पव्वे व प्रिंस देशी मदिरा के 48 पव्वे शराब के कुल 66 पव्वे जप्त कर अभियुक्त दिपक सिंह को जरिये फर्द गिरफतार कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण संख्या 49 / 2022 धारा 19 / 54 एक्साईज एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया । रविंद्र सिंह पुनि ० थानाधिकारी थाना प्रतापगढ़ मोहनलाल हैड कानि 364 पुलिस थाना प्रतापगढ भुपेन्द्र सिंह कानि 682 पुलिस थाना प्रतापगढ़ ओमवीर कानि 103 पुलिस थाना प्रतापगढ़ प्रकाश कानि 688 पुलिस थाना प्रतापगढ
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता – 01 दिपकसिंह पिता तेजसिंह सिसोदिया उम्र 34 साल निवासी वाटर वर्क्स रोड थाना प्रतापगढ़ डॉ . अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . ) 4