अश्लील हरकतें करने एवं महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में और भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं सुदर्शन पालीवाल पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में कोतवाली इंचार्ज उनि जीवतराम के नेतृत्व में महिलाओं एवं बालिकाओं को फर्जी नम्बरों और फर्जी इन्स्ट्राग्राम आईडी बनाकर परेशान करने वाले और अश्लील हरकत करने वाले एक अभियुक्त को साईबर सैल के तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर थाना प्रतापगढ़ में प्रकरण संख्या 307 / 2023 धारा 354 ए.354 डी 506,509 भादस में दर्ज कर दिनांक 20.07.2023 को मनिष पिता रेवाशंकर उर्फ लाला धोबी उम्र 23 साल निवासी मानपुरा थाना प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण की घटना कारित करना स्वीकार किया है और न्यायालय से अभियुक्त का जेसी रिमांड प्राप्त कर जिला कारगृह में जमा कराने के दौरान अभियुक्त फरार हो गया जिस पर पुलिस ने तुरंत पकड़ कर पृथक से प्रकरण संख्या 312/2023 धारा 332,353,224 भादस में दर्ज किया गया व अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना जिला साईबर सैल पर प्रार्थियाओं द्वारा एक परिवाद इस आशय का पेश किया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी वॉट्सअप नम्बरों और लड़की के नाम से फर्जी इन्स्ट्राग्राम आईडी बनाकर परेशान किया जा रहा है और यह हमें धमकी देता है कि मुझसे बात करो वरना मैं तुम्हारे फोटो इन्स्ट्राग्राम और वाॅट्सअप पर वायरल कर दुगा ये बात यदि तुमने किसी को बताने की कोशिश करी तो तुम्हारे पति को जान से मार दुगा यह हमारे पुरे परिवार को जानता है वह कोई भी घटना कारित कर सकता है। इस पर जिला साईबर सैल द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए फर्जी बॉट्सअप नम्बरों से उसके सही नम्बरों का पता लगाया गया और फर्जी इन्स्ट्राग्राम आईडी चलाने वाले का भी पता लगाया गया। उसके खिलाफ समस्त तकनीकि साक्ष्य जुटाये गयें।
प्रार्थी हरिश पिता मोहनलाल जाति कुमावत उम्र 30 वर्ष पेशा ठेकेदारी निवासी मानपुरा स्कुल के पास थाना कोतवाली प्रतापगढ़ ने उपस्थित थाना हो दिनांक 18.07.2023 को इस आशय का पेश किया कि ग्राम वासियान मानपुरा का निवेदन है कि ग्राम वासियान मानपुरा की महिलाए एवं पुरूष हनुमान मंदिर में जाते है तब अभियुक्त मनीष महिलाओं के आने पर मनीष आ जाता है और महिलाओं के सामने अश्लील इशारे करता है तो अभियुक्त गाववासियान महिलाओं को घर जाकर महिलाओं के अकेले होने पर बोलता है कि तुम्हारे भाई या पति आये तो कहना कि तेरा बाप मनीष धोबी आया था। इस विषय पर समस्त ग्रामवासियों ने एकत्रित होकर मनीष के घर मनीष के पिता को ओलम्बा दिया तो दिनांक 16.07.2023 को शाम करीब 7.00 बजे गये तो अभियुक्त मनीष व रेवाशंकर दोनो अभियुक्तगण ने समस्त ग्रामसियान महिला व पुरुष को गाली गलोच की व धक्का मुक्की कर कहा की हमारे घर आने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई आज के बाद हमारे यहां पर कोई आया या मनीष को किसी ने कुछ भी कहा तो तुम्हारे हाथ पाय तोडकर तुम्हे जान से खत्म देगे और धमकी दी कि मनीष की माता से तुम सब के विरुद्ध एससीएसटी व छेड़छाड़ का केस दर्ज करा देंगे और अभियुक्तगण द्वारा ग्रामवासियों को डरा धमकाकर अभियुक्त मनीष महिलाओं के अकेला होने पर उनके सामने अश्लील हरकते करना जारी रख रहा है। रिपोर्ट पेश कर निवेदन है किया है कि अभियुक्तगण के विरूद्ध सख्त से सख्त कानुनी कार्यवाही किये जाने का आदेश फरमाये पर प्रकरण संख्या 307/2023 धारा 354,354 डी 506,509 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
जिला साईबर सैल द्वारा तकनीकि साक्ष्यों की सहायता से और प्रार्थी की थाना प्रतापगढ की रिपोर्ट पर अनुसंधान किया गया तो दोनों में एक ही अभियुक्त का होना सामने आया जिस पर अभियुक्त मनिष पिता रेवाशंकर उर्फ लाला धोबी उम्र 23 साल निवासी मानपुरा थाना प्रतापगढ को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के समक्ष पेश कर जेसी रिमाड प्राप्त किया गया।
अभियुक्त मनिष पिता रेवाशंकर उर्फ लाला धोबी उम्र 23 साल निवासी मानपुरा थाना प्रतापगढ को पुलिस टीम द्वारा जिला कारागृह में जमा कराने ले जाया जा रहा था तब अभियुक्त पुलिस को धक्का दे हाथ छुड़ाकर भाग गया।
पुलिस जाप्ते व डीएसटी टीम द्वारा तुरंत अभियुक्त की आसपास के क्षेत्र में तलाश की गई और तब अभियुक्त सिविल लाईन के खंडहरों की घास में छिपा मिला । पुलिस उसे पकड़ने गयी तो पुलिस जाप्ते को जान से मारने की धमकी देने लगा और पुलिस जाप्ते द्वारा पकड़ा गया पुलिस हिरासत से भागने और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में पृथक से प्रकरण संख्या 312 / 2023 धारा 332, 353,224 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त 01 मनिष पिता रेवाशंकर उर्फ लाला धोबी उम्र 23 साल निवासी मानपुरा थाना प्रतापगढ़।
प्रतापगढ पुलिस की आमजन से अपील:- प्रतापगढ पुलिस जिले की समस्त महिलाओं और बालिकाओं से यह अपील करती है कि यदि कोई फर्जी नम्बरों और फर्जी आईडी बनाकर उन्हें परेशान किया जाता है तो वह निर्भीक होकर पुलिस के समक्ष अपनी परेशानी बता सकती है। उनकी पहचान को पूर्ण तरह से गुप्त रखा जायेगा और प्रतापगढ पुलिस द्वारा ऐसा कृत्य करने वालो के खिलाफ कड़ी विधिसंगत कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।