नीमच

अष्टानिका महापर्व प्रारम्भ, शोभायात्रा के साथ 8 दिवसीय विधान शुरु।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली। नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर अष्टानिका महापर्व बडे भक्ति भाव व उस्साह के साथ प्रारंभ हुए है जो 27 फरवरी से 7 मार्च तक चलेगा जिसमे श्री सिद्धचक्र मण्डल विधान पुजन व अन्य कार्यक्रम आयोजित होगे प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर मे आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद व कटंगी से पधारे बाल ब्रह्मचारी सोरभ भय्या के सानिध्य मे संगीत मय श्री सिद्धचक्र मण्डल विधान का आयोजन होने जा रहा है जिसमे प्रतिदिन धार्मिक आयोजन होगे कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रातः काल मन्दिर जी मे श्री जी का अभिषेक व शान्ति धारा करने का श्रावक श्रेष्टीयो को सोभाग्या प्राप्त हुआ व उसके बाद मन्दिर जी से श्री जी कि शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई वापसी मन्दिर जी पहुंची व उसके बाद आठ दिन तक चलने वाले विधान कि शुरुआत ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ ध्वजारोहण करने का सोभाग्य अशोक कुमार शुभम कुमार अर्चित कुमार लक्ष्य कुमार ठोला परिवार को प्राप्त हुआ व विधान मे बैठने वालो पात्रों का चयन बाल ब्रह्मचारी सोरभ भय्या द्वारा किया गया जिसमे सौधर्म इन्द्र बनने का सोभाग्य चान्दमल पुष्पेन्द्र कुमार पिन्टु कुमार बगड़ा परिवार को प्राप्त हुआ श्री पाल मैना सुन्दरी बनने का सोभाग्य कैलाश कुमार सोरभ कुमार बगडा परिवार को प्राप्त हुआ कुबेर इन्द्र बनने का सोभाग्य सुरेश कुमार जी मनोज कुमार प्रदिप कुमार ताथेडिया परिवार को प्राप्त हुआ यज्ञ नायक बनने का सोभाग्य नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश कुमार बगड़ा परिवार को प्राप्त हुआ महा यज्ञनायक बनने का सोभाग्य नंदलाल बन्टु कुमार प्रकाश बगड़ा परिवार को प्राप्त हुआ चक्रवर्ती बनने का सोभाग्य सुरजमल पंकज कुमार बगड़ा परिवार को प्राप्त हुआ ईशान इन्द्र बनने का सोभाग्य प्रकाश चन्द्र सुरेन्द्र कुमार ठोला परिवार को प्राप्त हुआ सानत इन्द्र बनने का सोभाग्य पदम कुमार मुकेश कुमार चेतन कुमार बगड़ा परिवार को प्राप्त हुआ व माहेन्द इन्द्र बनने का सोभाग्य लादुलाल हितेश कुमार ठग परिवार को प्राप्त हुआ है उसके बाद भय्या जी द्वारा मंडप शुद्धि व मंत्रों के साथ कलशों कि स्थापना कि गई व संगीत मय पुजन कराई गई जिसमे सभी समाजजनों ने पुजन मे बैठ कर पुण्य अर्जित किया व प्रतिदिन शाम 7 बजै संगीत मय भगवान कि आरती उतारी जाएगी व उसके बाद रात्रि 8 बजै से बह्मचारी सोरभ भय्या जी के मंगल प्रवचन होगे इस अवसर पर सभी समाजजन उपस्थित था।

Related Articles

Back to top button