अष्टान्हिका महापर्व के तीसरे दिन 64 रिद्धि विधान भक्ति भाव के साथ सम्पन्न।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली ।नगर के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर चल रहे अष्टान्हिका महापर्व पर सिद्धचक्र मण्डल विधान के तीसरे दिन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद व कटंगी से पधारे बाल ब्रह्मचारी सोरभ भय्या जी के सानिध्य मे प्रातः काल श्री जी का अभिषेक शान्ति धारा व पुजन बड़े भक्ति भाव के साथ कराई जिसमें सभी समाजजनों भाग लिया आज चारो
शान्ति धारा करने का सोभाग्य सिद्धचक्र मण्डल विधान के पात्र सोधर्म इन्द्र परिवार को प्राप्त हुआ व उसके बाद बाल ब्रह्मचारी सोरभ भय्या जी के मुखारविंद से सिद्धचक मण्डल विधान के अन्तर्गत संगीत मय 64 रिद्धि विधान हुआ जिसमे बड़ी संख्या मे समाजजन पुजन मे बैठ कर पुण्य अर्जित किया वही विधान मे कुबेर इन्द्र द्वारा रत्नों की वर्षा कि गई व महावीर साकुण्या व अभिषेक ठोला द्वारा विधान के बीच बीच मे संगीत मय भजनों के साथ सभी ने झुमते नाचते भगवान कि भक्ति की शाम को 8 बजे भगवान कि मंगल आरती उतारी गई व उसके बाद बाल ब्रह्मचारी सोरभ भय्या जी के मंगल प्रवचन हुए व श्री विज्ञान वर्धनी महिला मण्डल व बालिका मण्डल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमे सभी ने एक से एक बढ़कर अपनी प्रस्तुतिया दी जिसमें बडी संख्या मे समाजजन उपस्थित हुए।