असंतुलित होने से कार ने खाई तीन पलटी कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बचे नाकोड़ा से दर्शन कर लौट रहा था रावतभाटा का जैन परिवार | The News Day
*असंतुलित होने से कार ने खाई तीन पलटी*
*कार मे सवार सभी लोग बचे बाल – बाल*
*नाकोड़ा से दर्शन कर लोट रहा था रावतभाटा का जैन परिवार*
*सिंगोली-* सिंगोली तहसील क्षैत्र के ग्राम धारड़ी के पास सोमवार शाम रावतभाटा निवासी बंटी जैन की क्रेटा घाड़ी क्रमांक RJ-09-CC-5520 अचानक असंतुलित होकर तीन पलटी खा गई। मिली जानकारी के अनुसार बंटी जैन अपने परिवार सहित नाकोड़ा जी से दर्शन कर अपने घर रावतभाटा के लिए लोट रहे थे और धारड़ी ग्राम के पास गाड़ी अचनाक असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गई और तीन पलटी खा गई।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना मे धारड़ी ग्राम की एक महिला जो सड़क पर चल रही थी वह चपेट मे आ गई ओर उसका पेर फेक्चर हो गया। घटना के समय मौजूद लोगो ने बताया की क्रेटा गाड़ी ने सड़क से उतरकर एक पेड़ से टकराते हुए तीन पलटी खाई। घटना के समय गाड़ी मे बंटी जैन सहित उनकी पत्नी तथा दो बेटिया और एक बेटा सवार थे ईश्वर कृपा से सभी बाल बाल बच गए जिन्हे बाद मे दुसरी गाड़ी से सकुशल रावतभाटा पहुंचाया । दुर्घटना के समय चपेट मे आई धारड़ी ग्राम की महिला को ग्राम वासियो ने बेंगू अस्पताल पहुंचाया ओर इलाज करवाने की जानकारी मिली है। उपरोक्त घटना की पुलिस मे कोई सूचना नही होना बताया गया।