राजस्थान

असली नोटों के बीच में सादा कागज के टुकडे लगाकर आमजन के साथ घोखाधडी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा चलाये जा रहे अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत वाछित अपराधियों व अवैध कारोबार करने वालों की धरपकड़ की कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे अभियान के में थानाधिकारी शम्भुसिंह झाला के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियुक्त शेरबादशाह खां मुसलमान निवासी मौखमपुरा को असली नोटो के बीच में सादा कागज के टुकडे लगाकर आमजन के साथ धोखाधडी करने की सुचना पर मौके पर पहुच अभियुक्त को असली नोटो के बीच कागज के 10-10 गड्डियों प्रत्येक गड्डी में सादा कागज के 100-100 नग के साथ गिरफ्तार किया गया।

थानाधिकारी शम्भुसिंह झाला ने बताया कि थाना हथुनिया को मुखबीर से सूचना मिली की मौखमपुरा में मुख्य हाईवे प्रतापगढ़-मन्दसौर रोड पर निमार्णाधीन मकान शेरबादशाह खां पिता राजु खां जाति मुसलमान निवासी नौखमपुरा द्वारा लोगो को रूपये डबल कर देने का झांसा देकर उनके साथ धोखाधडी करता है ओर उपर नीचे असली नोट रख बीच में सादा सफेद कागज नोटो की साईज के काटकर टुकड़े बनाकर रख देता है और रबड बैण्ड लगाकर दे देता है। इस पर थानाधिकारी ने अपने जाप्ते में से कानि. को बोगस ग्राहक बनाकर 5000/रुपये देकर भेजा जिस पर शेरबादशाह ने एक बण्डल जिसके आगे पीछे 500-500 / रूपये के नोट लगाकर बीच में 18 सादा कागज लगा रबड़ बैण्ड में बांधकर दे देना व बोगस ग्राहक कानि. द्वारा इशारा करने पर थानाधिकारी ने मय जाप्ता द्वारा मौके पर पहुच अभियुक्त शेरबादशाह की तलाशी ली तो उसके कब्जे से बोगस ग्राहक से ली गई राशी 5000 / रूपये व बोगस ग्राहक को दिये गये बण्डल को जप्त कर अभियुक्त के निमार्णाधीन मकान से 100-100 के गड्डी बनाकर दो गडडीया 10-10 की जोडकर एक गडडी के उपर 2000/ रूपये का असली नोट व दुसरी गडडी के उपर 500 / रूपये का असली नोट लगाकर नीचे सादा सफेद कागज के टुकडे लगाकर 2 गड्डी बनाकर रबड बैण्ड लगाकर एक काली थैली में लपेट कर रखे हुये मिले। जिनको भी जप्त किया व अभियुक्त शेरबादशाह खां को गिरफ्तार किया गया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button