होम

अहिर समाज क्रिकेट कबड्डी टूर्नामेंट का हुआ समापन, विजेताओं को किया पुरुस्कृत | The News Day

निम्बाहेडा
उपखण्ड क्षेत्र के गांव फाचर अहिरान, मालिया खेड़ी, द्वारिकापुरी बांसा, उंखलिया एवं मुरलिया गांव के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय अहिर समाज की क्रिकेट एवं कबड्डी प्रतियोगिता का समापन फाचर अहिरान गांव में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी थे। समारोह की अध्यक्षता अहीर यादव युवा महासभा के जिलाध्यक्ष गब्बरसिंह अहीर ने की। समारोह के आरंभ में आयोजन कमेटी द्वारा अतिथियों को उपरणा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कृपलानी ने अपने उद्बोधन में आयोजन कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि समाज में इस तरह की प्रतियोगिता समय-समय पर होती रहनी चाहिए, जिससे समाज के युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा सबके सामने उभर कर आए एवं उन्हें इस प्रकार के टूर्नामेंट से प्रोत्साहन मिले, जिससे कि वह जिला स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर तक अपना, अपने गांव का व अपने समाज का नाम रोशन कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने आयोजन कमेटी को इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। समारोह को अहीर यादव युवा महासभा के जिला अध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर ने भी संबोधित किया। उन्होंने समाज में होने वाले इस प्रकार के आयोजनों के बारे में बताते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट समाज के युवाओं के लिए आपस मे एक दूसरे से परिचय, प्रेम भाव और अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक है। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि आप सभी इसी तरह खेलों में अपनी रुचि रखते हुए समाज का नाम रोशन करें।
इस प्रतियोगिता में क्रिकेट का फाइनल मुकाबला फाचर अहिरान व बावल के मध्य खेला गया, जिसमें फाचर अहिरान विजेता व बावल उपविजेता रही, वहीं कबड्डी का फाइनल मुकाबला कराडिया व युवा पलटन के मध्य खेला गया, जिसमें कराडिया विजेता वह युवा पलटन उपविजेता रही। मैच के पश्चात पूर्व मंत्री कृपलानी द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रोत्साहन राशि देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। इस अवसर पर गांव के समस्त युवा, बुजुर्ग व महिलाएं उपस्थित रहे।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button