आंबेडकर जन्म जयंती के उपलक्ष्य में रा, उ, माध्यमिक विद्यालय वरमंडल स्कूल में डॉ भीमराव आंबेडकर,की तसवीर भेट कि गई

आंबेडकर जन्म जयंती के उपलक्ष्य में रा, उ, माध्यमिक विद्यालय वरमंडल स्कूल में डॉ भीमराव आंबेडकर,की तसवीर भेट कि गई
संविधान निर्माता डॉ,भीम राव अंबेडकर 14 अप्रैल 2022 जन्मोत्सव पर गांव वर मण्डल में भीम आर्मी एकता मिशन द्वारा अंबेडकर जन्म जयंती बड़ी ही धूम धाम से मनाई गई ओर सभी ने एकता का प्रतीक दिया गया।
अंबेडकर जन्म जयंती के उपलक्ष्य में रा, उ, माध्यमिक विद्यालय वर मंडल स्कूल में डॉ भीम राव अंबेडकर,की चित्र तसवीर भेट कि गई व सविधान के बारे सभी विद्यार्थी को अवगत करवाया गया सविधान के बारे में जान का री दी गई ,सभी को सविधान की राह पर चलना चाहिए सविधान ने सबको बरा बर का हक दिया है,कोई भी छोटा बड़ा नहीं है किसी भी जाति वर्ग के लिए सविधान नहीं बनाया गया सभी जाति वर्ग के लिए बनाया गया सभी को साथ में रहकर रहना चाहिए किसी के भी जाती धर्म के खिलाफ भेद भाव नहीं करना चाहिए, ,भीम आर्मी एकता मिशन से गोवर्धन बौद्ध जिला मंत्री ,हरीश देवी लाल दिनेश गणपत कुलदीप भारत घनश्याम शाम भारत सुरेन्द्र विनोद सुरेश दीपक भगवत अक्षय लखमीचन्द कारू सुरेन्द्र दसरथ प्रेमचंद जीवन मुकेश मनीष महेश एव महिला कमांडो से कुसुम,ओर विद्यालय परिवार के सभी पदाधिकारी स्टाफ आदि उपस्थित रहे।