आईएएफएल फाउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय दक्षा प्रशिक्षण का समापन कृषि मंडी किसान भवन में किया

प्रतापगढ़। आई आई एफ एल फाउंडेशन द्वारा संचालित सखियों की बाड़ी कार्यक्रम को क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसमें बालिकाओं को शिक्षित करने और महिलाओं को सशक्त बनाकर साक्षरता को बढ़ावा देना व आत्मनिर्भर बनाना व बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना मुख्य उद्देश्य हे। प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा में 58 सखियों की बाड़ी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। दक्ष प्रशिक्षक राजलक्ष्मी मुराद हिंदी गणित अंग्रेजी को सरल व आसान भाषा में कैसे बढ़ावे व टी एल एम वह खेल खेल के माध्यम से कैसे बच्चों के अनुसार स्तर अनुसार ग्रुप शिक्षण कैसे करावे ताकि बच्चे आसानी से वह सरल तरीके से सीख पावे दक्षा ओं को एमजीएल के बारे में बताया गया ताकि बच्चे आसानी से सीख सके। जिला प्रबंधक सुलोचना जैन द्वारा बताया गया कि दक्षा ओ को कहा गया कि आप सभी ने या 3 दिन से जो भी सिखाए व केंद्र पर जाकर बच्चों को अच्छे से गतिविधि खेल खेल के माध्यम से ग्रुप शिक्षण समूह करावे ताकि बालिकाओं के लेवल में सुधार आवे। आई आई एफ एल फाउंडेशन से जितेंद्र ने बताया कि आज के युग में बालिकाओ का शिक्षित होना व शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बने अपने व अपने परिवार व देश का आगे बढ़ाने में सहयोग करें। प्रशिक्षण में क्लस्टर हेड रोशन सिंह, राजेंद्र सिंह, मनोज मेहता, विट्ठल कुमार उपस्थित थे।