आईटीआई में विभिन्न व्यवसाय के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित, पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश
आईटीआई में विभिन्न व्यवसाय के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित,
पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश
प्रतापगढ़ 18 दिसंबर। राजकीय आईटीआई प्रतापगढ़ में विभिन्न रिक्त स्थानों के लिए दसवीं एवं आठवीं पास अभ्यर्थियों से 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कि अधीक्षक ने बताया कि स्टेनोग्राफर हिंदी केवल छात्रा, डीजल, मैकेनिक मोटर, मैकेनिक व्हीकल के लिए 10वीं पास तथा प्लंबर, वेल्डर, स्वींग टेक्नोलॉजी के लिए आठवीं पास अभ्यर्थी 31 दिसंबर तक एसएसओडॉटराजस्थानडाॅटजीओवीडाॅइन या ईमित्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी में आवश्यक दस्तावेज 30 दिसंबर को 3 बजे तक जमा करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडाॅटलाइवलीहुडसडॉटराजस्थानडाॅटजीओवीडाॅइन पर अवलोकन कर सकते हैं।
पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश
प्रतापगढ़ 18 दिसंबर। पंचायती राज संस्थाओं के तहत 21 दिसंबर को दलोट पंचायत समिति के वार्ड संख्या 5 में होने वाले पंचायत समिति उपचुनाव को देखते हुए संबंधित क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचंद्र शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।