चित्तौड़गढ़
आकोला ग्राम पंचायत से कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता मे भाग लेने पहुंचे खिलाड़ी

Chautha Samay@ Kapasan News
कपासन आकोला
जिला प्रमुख चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित कबड्डी खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आकोला ग्राम पंचायत द्वारा 12 खिलाडियों के साथ ग्राम पदेन सचिव पारस विश्नोई रवाना हुए। खिलाड़ीयों के साथ ग्राम सुखवाड़ा में भाग लेने के अवसर पर ग्राम पंचायत परिसर में सरपंच तारा मालीवाल उप सरपंच भेरूलाल जाट वार्डपंच पंकज टेलर अवतार सिंह रामेश्वर लाल बंजारा रुपलाल माली समाज सेवी शंकरलाल मालीवाल हिम्मत टांक आदि द्वारा टीम को गुड़ द्वारा मुंह मिठा करवा टीम को हरी झण्डी दिखा कर सुखवाड़ा के लिए रवाना किया। टीम को जीत की अग्रिम बधाई दी गई। इस मौके पर टीम विजयी होने पर प्रत्येक खिलाड़ी को प्रशंसा पत्र व एक हजार एक सो रुपए नकद राशि प्रदान करने की सरपंच तारा मालीवाल ने घोषणा की।