आकोला में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

Chautha [email protected] कपासन News
आकोला
ग्राम पंचायत आकोला जवाहर नगर हथिया का छापर खेल मैदान मे तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता पंचायत लीग सीज़न 3 में आठ टीमों ने भाग लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आकोला पंचायत लीग सीज़न 3 में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता अंतिम दिन मे3 मुकाबले खेले गए।पहले सेमी फाइनल में श्याम इलेवन स्टार ने आकोला स्पार्टन को 3 विकेट से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में तेजा फाइटर्स ने सांवरिया इलेवन को 24 रनों से पराजित किया। फाइनल मुकाबला श्याम इलेवन औऱ तेजा फाइटर्स के बीच खेला गया ।जिसमें तेजा फाइटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाए, श्याम इलेवन स्टार 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। मैन ऑफ द सीरीज़ हिम्मत टांक रहे। बेस्ट बल्लेबाज कपिल वैष्णव,बेस्ट बॉलर शानू सेठ रहे। शारीरक शिक्षक तिलकेश आचार्य के द्वारा विजेता टीम को1100 रुपये और उपविजेता को 500 रुपये नकद प्रदान किए गए। प्रत्येक अर्धशतक बनाने वाले, हैट्रिक और मेडन ओवर करने वाले प्रतिभागी को 500 रुपये का पारितोषिक दिया गया।ग्राम पंचायत आकोला सरपंच के द्वारा 1100 रू. विजेता टीम को दिए गए।भाजपा नेता पूर्व जिलामंत्री श्याम लाल नाई ने विजेता टीम को 1000 और उपविजेता टीम को 500 रुपये दिए।पारी उपसरपंच महेंद्र बंजारा के द्वारा विजेता टीम को 1100 रुपये और फाइनल मैच में अर्धशतक बनाने वाले को 500 रुपये दिए, नाकोड़ा नगर कानडखेडा के द्वारा 500 रुपये विजेता टीम को, रमेश छिपा के द्वारा 500 उपविजेता टीम को दिए गए।वार्डपंच पंकज टेलर के द्वारा विजेता टीम को 500 रुपये दिए । दिनेश गर्ग के द्वारा 100 रुपये विजेता और उपविजेता टीम को दिए। समापन समारोह में विजेता उप विजेता टीम को ट्रॉफियां दी गयी। विजेता उप विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। आठों टीम ओनर को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। समापन समारोह मे सरपंच तारा मालीवाल, उपसरपंच भैरू जाट, भाजपा नेता श्यामलाल नाई, योगेंद्र गिरी, उदयलाल छिपा, बंशी रेगर,पंकज टेलर,भगवती लाल सेन, अमित गौड़, हिम्मत टांक,शानू मालीवाल, लोकेश पायक,आशीष सोनी, पंकज मालीवाल, जमील मोहम्मद, मोहित पायक, शाहरुख अली, नरेंद्र प्रजापत, नीरज पटवा, चेतन मोची ,अर्जुन पायक सहित ग्रामीण व जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।