आक्रोश रैली जयपुर में महासंघ एकीकृत की आव्हान पर प्रतापगढ़ से कई पदाधिकारी हुए सम्मिलित

प्रतापगढ़। प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण भट्ट ने बताया कि अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रतापगढ़ जिले से महासंघ पदाधिकारी एवं शिक्षक संघ एकीकृत के पदाधिकारी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह चौहान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए अनेक बार ज्ञापन दिए कई बार सरकार तक वार्ता की फिर भी निष्फल रही। आठ 16 24 32 ठेका कर्मियों के वेतन हेतु तृतीय श्रेणी स्थानांतरण के खुलवाने के क्रम में लंबित कई मांगे जो राज सरकार तक पहुंच चुकी है फिर भी उनका समाधान नहीं किया गया है, 11 अगस्त को बड़ी संख्या में प्रतापगढ़ जिले से पदाधिकारी सम्मिलित होकर के संगठन के कार्य को आगे बढ़ाया इस अवसर पर आक्रोश रैली में सम्मिलित होकर के शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर अपना विरोध प्रदर्शन किया और मांग की गई कि यदि सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो आर पार की लड़ाई के लिए शिक्षक संघ एकीकृत महासंघ के पदाधिकारी प्रदेश भर में आंदोलन खड़ा कर देंगे। सरकार को चेतावनी देकर के आह्वान किया कि जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा किया जाए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा प्रदेश कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष बृजेश पाटीदार प्रांतीय सदस्य बृजेश पाटीदार प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण भट्ट आदि ने भाग लिया, प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण भट्ट ने कहा की सरकार यदि कर्मचारी की मांगों को मानती है तो ठीक अन्यथा महासंघ के नेतृत्व में समस्त संगठन आर पार की लड़ाई के लिए तैयार बैठे हैं जल्द से जल्द मुख्यमंत्री से विचार करके कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए उनकी मांगों को दिलाने की मांग की गई है। इस अवसर पर पर संयुक्त मंत्री प्रदेश डॉक्टर राकेश सारस्वत सुदामा शर्मा इत्यादि संगठन के पदाधिकारी सम्मिलित थे।