प्रतापगढ़

आगजनी , पत्थर फेकना एव तोड़ – फोड़ व पुलिस कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही

आगजनी , पत्थर फेकना एव तोड़ – फोड़ व पुलिस कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही

थाना प्रतापगढ़ दिनांक 16.02.2022 को रात्री में हुए ऐक्सीडेन्ट में दो व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी जिस पर प्रकरण संख्या 86 / 2022 धारा 279,304 ए भादस में प्रकरण दर्ज किया गया था परन्तु घटना के वक्त मौजुद भीड़ ने उस दौरान पुलिस थाना प्रतापगढ़ पर नियमानुसार कार्यवाही करने में बाधा उत्पन्न की थी व एक्सीडेन्ट करने वाले ट्रक में आगजनी की गई थी । इस संबंध में आगजनी करने , पुलिस के कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों पर थाना प्रतापगढ़ में इनके विरूद्ध प्रकरण संख्या 88 / 2020 धारा 147 , 149 , 283 , 336 , 353 , 435 भादस में दर्ज किया जाकर जिला पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ श्रीमति डॉ अमृता दुहन के निर्देशन में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । पुलिस द्वारा कार्यवाही : – दिनांक 16.02.2022 को समय 08 पीएम से 08 एएम तक जवाहरलाल उनि की थाना हाजा पर डीओ डयूटी थी । रात्रि समय करीब 11.20 पीएम पर जवाहरलाल उनि को जरिये पुलिस कन्ट्रोल रूम प्रतापगढ से सूचना मिली कि बगवास मोड पर एक ट्रक चालक ने एक मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी इस मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति थे । ट्रक चालक ने एक्सीडेंट के बाद ट्रक नहीं रोक ट्रक को चितौडगढ की तरफ भगाकर ले जा रहा है । जिस पर जवाहरलाल उनि मय कानि महेन्द्र सिंह 141 चालक सरकारी वाहन के थाने पर उपस्थित गश्त में मामूर आरएसी जाब्ता कानि पुरखाराम नं 427 , कानि रामनिवास नं 518 , कानि सोनू नं 260 , कानि ओंकारसिंह नं 428 , कानि सचिन नं 608 , कानि लोकेश नं 679 को हमराह साथ लेकर तुरन्त थाने से मौके पर रवाना हो बगवास मोड प्रतापगढ़ पहुंचा जहां पर काफी भीड़ इकट्ठी हो एक व्यक्ति की लाश सड़क के किनारे पडी हुयी थी उपस्थित लोगों ने बताया कि रमेश व शंकर बंजारा दोनो मोटरसाईकिल से मानपुरा से चौकडी जा रहे थे कि यहां पर ट्रक नम्बर आरजे 09 जीडी 2486 के चालक ने मोटरसाईकिल को पीछे से टक्कर मारकर एक्सीडेण्ट कर दिया जिससे रमेश पिता श्री गौरीलाल बंजारा निवासी चौकडी थाना धमोतर की मृत्यु हो गई है । जिसकी लाश यहां पर पड़ी है और शंकर पिता श्री धन्ना बजारा निवासी चौकडी की लाश व मोटरसाईकिल उक्त ट्रक में फंसी हुयी है और ट्रक चितौडगढ की तरफ गया है । उसी दौरान जिला चिकित्सालय प्रतापगढ से एम्बुलेन्स आ गई जिस पर रमेश बंजारा की लाश एम्बुलेन्स मे रखवाई । तत्पश्चात पुलिस जाप्ता मय एम्बुलेन्स के रवाना होकर करीब दो किलोमीटर चितौडगढ़ की तरफ बमोतर फंटे के पास पहुंचा कि रोड के किनारे उक्त दुर्घटनाकारित ट्रक खड़ा था और मौके पर काफी भीड़ थी । जिस पर मोबाईल की लाईट से देखा तो शंकर की लाश ट्रक के पीछे वाले टायरो के पास पड़ी हुई थी जिसको निकाल कर एम्बुलेन्स मे रखवाई । एम्बुलेंस को मौके से जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के लिए रवाना किया गया । इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाईकिल की तलाश की गयी तो मोटरसाईकिल ट्रक के आगे के दोनों टायरों के बीच ट्रक के नीचे फंसी हुयी थी जिसको निकालने का प्रयास किया मगर मोटरसाईकिल फंसी होने से निकालने में असमर्थ रहा । जिस पर जवाहरलाल उनि ने मौके पर काफी भीड थी जो आक्रोशित होकर नारेबाजी करने लगी , पुलिस जाप्ता द्वारा भीड को काफी समझाईश की मगर दोनों मृतक स्थानीय होने व ट्रक चालक द्वारा मौके पर नहीं रोकने से लोग आक्रोशित हो गये व रात्रि के अन्धेरे का फायदा उठाकर भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी और राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्थर रखकर आवागमन को बाधित किया । जिस पर मैने पुलिस कन्ट्रोल रूम को ट्रक में आग लगा देने से फायर बिग्रेड बाबत बताया । फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच आग को काबू मे करने की कोशिश की तो भीड द्वारा पथराव कर राजकार्य में बाधा पहुंचायी और ट्रक में लगाई आग नहीं बुझाने दी । जिस पर पुलिस जाप्ता द्वारा काफी समझाईश की मगर लोग किसी बात को नहीं मान रहे थे । दोनो मृतकों के साथ एक और मोटरसाईकिल थी जिस पर विक्रम पिता श्री गब्बा बंजारा व गोपाल पिता श्री कन्हैयालाल बंजारा निवासीयान चौकडी सवार थे जिनके सामने ही दुध टिना होने से हर दोनो ने अपने परिवारजनों को जरिये मोबाईल दुर्घटना के संबंध में बता दिया जिससे मौके पर करीब 70-80 लोग एकत्रित हो गये और आवेश में आकर ट्रक में आग लगा दी । काफी देर बाद जब आग ने विकराल रूप ले लिया उसके बाद ये लोग वहां से हटे फिर फायर ब्रिगेड के का प्रयास किया मगर ट्रक में भरा माल व ट्रक जल गया और दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाईकिल भी ट्रक में फंसी होने से जल गयी , दो वाहन मौके पर ही है । मृतक के परिजनों व भीड द्वारा दुर्घटनाकारित ट्रक में आग लगा , राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्थर डालकर आवागमन बाधित कर पुलिस जाब्ते व फायर ब्रिगेड पर पथराव कर आग पर काबू पाने में बाधा डालने का उक्त कृत्य अपराध धारा 147 , 149 , 283 , 336 , 353 , 435 भादस का अपराध पाया से पर काबू गया । जिस पर थाना हाजा प्रकरण संख्या 88 / 2020 धारा 147 , 149 , 283 , 336 , 353 , 435 भादस में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान श्री प्रकाशचंद्र सउनि के जिम्मे किया गया । प्रकरण में अनुसंधान जारी है तथा अज्ञात अभियुक्तगणों की विडियोग्राफी व बीटीएस से पता कर गिरफतारी की जावेगी । ( डॉ . अमृता दुहन ) पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ़ ( राज . )

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button