आग़ाज़ युवा किशोर इंटर्नशिप 2021: साक्षी नागर द्वारा साईबर बाल सुरक्षा के संबंध में कार्यशाला संपन्न | The News Day


जावद। राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यूनिसेफ के संयोजन से आग़ाज़ युवा किशोर इंटर्नशिप 2021 के तहत बाल संरक्षण हेतु स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविका कु. साक्षी नागर द्वारा लक्ष्य इंस्टीट्यूट, जावद, के विद्यार्थियों को बच्चो के साथ डिजिटल माध्यम से बढ़ते अपराधिक मामले साईबर बुलिंग, ग्रूमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, सोशल मीडिया की सावधानियां, के विषय में जानकारी दी।
डोडाचूरा तस्करी : सिंगोली पुलिस ने पकड़ा अवैध डोडाचूरा, आरोपी फिर फरार, 180 किलो डोडाचूरा जब्त
तथा बचाव के उपायों से सांझा किया तथा विद्यार्थियों के सवालों को भी शामिल किए तथा सीएम हेल्प लाइन 181, चाइल्ड लाइन 1098 आदि सहायक नंबरों की जानकारी दी। इस हेतु स्वागत उद्बोधन तथा आभार लक्ष्य इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर श्री नवीन कुमार पांडिया द्वारा व्यक्त किया गया।
आग़ाज़ युवा किशोर इंटर्नशिप 2021: साक्षी नागर द्वारा साईबर बाल सुरक्षा के संबंध में कार्यशाला संपन्न