आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

Chautha [email protected] Kapasan News
कपासन आकोला
दोनों धर्मों के समुदाय लोग व सीएलजी सदस्य की आकोला पुलिस थाने में उपखण्ड अधिकारी भावना सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान तहसीलदार अशोक कुमार सोनी पुलिस उपाधीक्षक गीता चौधरी थानाधिकारी औंकार सिंह चारण एवं शान्ति व्यवस्था कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में उपखण्ड अधिकारी तहसीलदार पुलिस उप अधीक्षक थाना अधिकारी ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था की जानकारी ली। आगामी दिनों में आने वालें विभिन्न समुदायों के धार्मिक त्यौहार जयंति शोभायात्रा जुलूस आदि के शांतिपूर्ण सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण में आयोजन को मद्देनजर रखते हुए दोनों समुदायों के सीएलजी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों के साथ आगामी दिनों में मनाये जाने रामनवमी ईद अंबडेकर जयंती महावीर जयंती परशुराम जयंती को शांतिपूर्ण एवं सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण में आयोजन करनें के सम्बन्ध में चर्चा की गई। किसी भी प्रकार के आयोजन शोभायात्रा प्रदर्शन सामाजिक कायक्रम जुलूस आदि परंपरागत रूट से ही निकाले जाने की जानकारी दी। किसी भी प्रकार के उत्तेजनात्मक नारे जो व्यक्ति विशेष या समुदाय विशेष को आहत करने वाले नारे नहीं लगाने के संबंध में अवगत कराया। साथ ही आयोजन से पूर्व स्वीकृति लेने के निर्देश दिए गए। बैठक के बाद रामनवमी के अवसर पर आयोजित होने वालें जुलूस को लेकर आयोजकों द्वारा बताए गए रूट का उपखंड अधिकारी तहसीलदार पुलिस उपाधीक्षक तथा पुलिस निरीक्षक ने निरीक्षण कर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिए।