नीमच

आगामी पर्व एवं त्योहारो को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न ।

Chautha samay @singoli news

सिंगोली। स्थानीय पुलिस थाना परिसर मे थाना प्रभारी बी एल भाबर के नेतृत्व मे दिनांक 14 सितंबर शाम 7 बजे आगामी पर्व एवं त्योहारो को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे श्वेतांबर एवं दिगंबर जैन समाज के पर्युषण पर्व गणपति स्थापना अनंत चतुर्दशी तथा बारावफात त्योहार को लेकर चर्चा हुई। थाना प्रभारी बी एल भाबर ने सभी पर्व एवं त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही और सभी से क्षैत्र मे कानुन व्यवस्था बनाए रखने मे सहयोग की बात कही। बैठक के दौरान पर्व त्योहारो के अलावा नगर की ज्वलंत समस्याओ पर भी चर्चा हुई जिसमे नगर मे आए दिन हो रही चोरीयो, स्मेक और गांजे के नशे का खुलेआम व्यापार हो रहा इस पर तथा नगर मे चल रहे सट्टे पर भी खुलकर चर्चा हुई नगर के गणमान्य नागरिको ने इन अपराधो पर रोक के लिए थाना प्रभारी बी एल भाबर से बहुत अपेक्षा व्यक्त की थाना प्रभारी ने भी नगर के गणमान्य लोगो को इन अपराधो पर शीघ्र ही कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button