राजस्थान

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, चुनावी खर्च के साथ ही अपराधियों और सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर

प्रतापगढ़। शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव, सलुम्बर जिला कलक्टर प्रतापसिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की मौजूदगी में आगामी विधान सभा चुनाव 2023 की तैयांरियों को लेकर बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने आचार संहिता की प्रभावी पालना, आरओ, ईआरओ के दायित्व, चुनाव के दौरान किए जाने वाले खर्च, मॉनिटरिंग टीमों, आचार संहिता लगने के बाद पोस्टर, बैनरों के निष्पादन की कार्यवाही, पेड न्यूज, एमसीएमसी सेल, दिव्यांग मतदाताओ हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं, व्हील चेयर की उपलब्धता, मतदान केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं आदि की एजेंडेवार पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने समस्त अधिकारियों को गंभीरता, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ अपनी जिम्मेदारियां को पूर्ण निष्ठा से करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर डॉ. यादव ने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की प्रभावी संयुक्त फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही चुनाव के दौरान सेक्टर ऑफिसर्स एवं पुलिस मोबाइल टीम के भ्रमण की योजना इस प्रकार से बनाने की निर्देश दिए जिससे कि पूरा क्षेत्र कवर हो सके। उन्होंने आचार संहिता लगने के बाद एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग को प्रभावी बनाने, किसी भी सरकारी कार्यालय के ऊपर किसी तरह का कोई लोगो, पोस्टर बैनर नहीं होने, किसी भी कार्मिक के किसी भी राजनीतिक गतिविधियों में संलग्न नहीं होने के कड़े निर्देश प्रदान किये।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि आचार संहिता के बाद मॉनिटरिंग के दौरान संबंधित थाना क्षेत्र में निरंतर गस्त की जाए तथा जांच के दौरान पूरी वीडियोग्राफी करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सभी थाना अधिकारियों तथा संबंधित पुलिस अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियां का पूर्ण ज्ञान हो। साइबर टीम की भी रहेगी पैनी नजर

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि अवांछित एवं असामाजिक गतिविधियों की प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ ही साइबर टीम द्वारा भी हर गतिविधि पर पहली नजर रखी जाएगी। उन्होंने सभी थाना अधिकारियों को आर्म्स स्क्रीनिंग कमेटी बनाकर हथियार जमा करवाने की प्रक्रिया शुरू करने, पुलिस अधिकारियों को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर पोलिंग स्टेशन एवं क्षेत्र के मॉनिटरिंग शुरू करने, अपने क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाने जिससे कि त्वरित सूचना प्राप्त की जा सके, अपराधियों पर कड़ी नजर रखने, जाप्ता लगाने एवं सीसीटीवी लगाने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने सभी थाना अधिकारियों को अपने क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन की रिपोर्ट दो से तीन दिन में प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देशित किया।

बैठक के प्रारंभ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौर ने चुनाव संबंधी जारी दिशा निर्देशों की जानकारी प्रदान की।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने एजेण्डावार प्रत्येक बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कानून व्यवस्था, विधानसभा क्षेत्र धरियावद के लिए जिला प्रतापगढ़ एवं जिला सलूम्बर के ओपरलेपिंग क्षेत्र में निर्वाचन व्यवस्था, क्रिटिकल मतदान केन्द्र का मानचित्रण करने, मतदान केन्द्रों पर भौतिक सत्यापन कर एएमएफ का सुनिश्चिकरण, मतदान केन्द्र एवं ऑनलाइन पोर्टल यथा (ईआरओ-नेट) पर नाम, नम्बर एवं आदि सूचनाओं के अद्यतन के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने हाऊस टू हाऊस सर्वे, आर.ओ. स्तर पर विभिन्न प्रकोष्ठो का गठन करने, होम वोटिंग तैयारी, पोस्टल बैलेट, ईसीआई/सीईओ निर्वाचन विभाग द्वारा जारी विभिन्न निर्देशों यथा मेनुअल/संकलन का संलग्न, शेडो एरिया में नेटवर्क की उपलब्धता संबंधी, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर वेब कॉस्टिंग हेतु नेटवर्क की स्थिति, स्वीप गतिविधियों संबंधी प्रगति, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी प्रगति यथा फॉर्म निस्तारण, नए मतदाताओं के पंजीकरण की स्थिति 18 वर्ष से उपर वाले की जानकारी ली।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्य उपलब्धि, मतदाता सूची के शुद्धिकरण की स्थिति, कलस्टर कंपों का आयोजन एवं पंजीकरण संबंधी सूचना, पीडब्ल्यूडी वोटर्स के लिए व्हीलचेयर्स की उपलब्धता एवं पीडब्ल्यूडी कैम्पस, ट्रॉसजेण्डर कैम्पस आदि का आयोजन संबंधी सूचना, ग्राम सभा/वार्ड सभा का आयोजन, आदर्श आचार संहिता एवं शिकायत, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण एवं सहायक व्यय पर्यवेक्षक, सोशल मिडिया हैण्डलिंग एवं समाचार पत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार की स्थिति, पेड न्यूज मोनिटरिंग एवं मिडिया सर्टिफिकेशन संबंधी, मतदान दल गठन एवं प्रशिक्षण की स्थिति, माइक्रोआब्जेवर नियुक्ति, वाहन व्यवस्था, निर्वाचन स्टोर में सामग्री की उपलब्धता एवं आवश्यकता का आकलन व सामान्य व्यवस्थाओं को लेकर बैठक लेकर निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रतापगढ़ निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेश कुमार नायक, धरियावद निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी प्रकाशचन्द्र रैगर, जिला कोषाधिकारी जितेन्द्र कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टीआर आमेटा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के एसीपी अशोक कुमार, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, वृत्ताधिकारी सहित संबंधित प्रकोष्ठों के विभागिय अधिकारियों ने भाग लिया।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button