चित्तौड़गढ़

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता को लेकर पेन्टिंग प्रतियोगिता आयोजित

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता को लेकर पेन्टिंग प्रतियोगिता आयोजित

निंबाहेड़ा 24 जनवरी 2022,

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को नगर के महेश ज्ञान मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में नगरपालिका एवं सहयोगी संस्था श्री सांवरिया वेलफेयर सोसायटी द्वारा छात्र, छात्राओं द्वारा स्वच्छता को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तीन दिन पूर्व बच्चों को सूचना देकर घर से ही पेंटिंग बनाई व नगरपालिका द्वारा चलाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव में भाग लिया। प्रतियोगिता में 14 विद्यार्थियों ने भाग लिया। नपा ईओ अभिषेक शर्मा द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम नव्या लोट, द्वितीय खुशबू साहू एवं तृतीय कुलदीप धोबी को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक बैग का उपयोग ना करने एवं जूट के बैग या कपड़े की थैली का उपयोग करने के लिए जागरूक व स्वच्छता को लेकर छात्रों द्वारा पेंटिंग के माध्यम से संदेश दिया गया। उक्त गतिविधियों का संचालन नगरपालिका निंबाहेडा एवं सहयोगी संस्था श्री सांवरिया वेलफेयर सोसायटी द्वारा कोविड नियमों की पालना करते हुए महेश ज्ञान मंदिर स्कूल में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय संस्था प्रधान बीएम राठी, स्टाफ व सांवरिया वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button