आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की और अवसर पर 73 वा गणतंत्र दिवस देश का ध्वज लहरा कर मनाया गया- बी के शिवली दीदी।

आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की और अवसर पर 73 वा गणतंत्र दिवस देश का ध्वज लहरा कर मनाया गया- बी के शिवली दीदी।
निंबाहेड़ा प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के निंबाहेडा सेवा केंद्र पर 73वा गणतंत्र दिवस मनाया गया शिवली दीदी ने बताया की इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव स्वर्णिम भारत की और कार्यक्रम का 20 जनवरी ब्रम्हाकुमारी मुख्यालय माउंट आबू शांति वन के डायमंड सभागार में आदरणीय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया गया उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में ऑनलाइन के माध्यम से राजस्थान के महामहिम माननीय राज्यपाल कल राज मिश्र जी राजस्थान के मुख्यमंत्री आदरणीय अशोक गहलोत जी गुजरात के मुख्यमंत्री एवं अन्य कई केंद्रीय व राज्य मंत्री भी उपस्थित रहे माननीय नरेंद्र मोदी जी ने इस प्रोग्राम की उद्घाटन के साथ ब्रह्मा कुमारी संस्था द्वारा चलाए जा रहे 7 अभियानों का भी शुभारंभ करवाया इन साथ अभियानों में महिला सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, किसान सशक्तिकरण, को रोना वैक्सीन नेशन की अहमीयत्ता, युवा जागृति, योगिक खेती स्वच्छ स्वस्थ भारत ,अनदेखा भारत आदि कई कार्यक्रम इन अभियानों में शामिल रहेंगे ब्रह्मा कुमारी संस्था का यही लक्षय है की इन सभी अभियानों के द्वारा लगभग पूरे भारतवर्ष में 15 हजार कार्यक्रम इस वर्ष किए जाएंगे जिसमें लगभग 10 करोड़ भारतवासियों को नव चेतना नव जागृति प्रधान की जाएंगी जिससे अवश्य ही हमारा भारत देश पुनः विश्व गुरु बन जाएगा । शिवली दीदी ने बताया कि जीवन के प्रति नवीन दृष्टिकोण और भावनात्मक संतुलन बना कर चलने से हम समस्याओं से मुक्ति पा सकते हे। इसकी कला परमात्मा द्वारा दिए गए आध्यात्मिक ज्ञान, राज योग द्वारा सहज संभव हे राजयोग के नियमित अभ्यास से मन शक्तिशाली बनता है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष ATBFके अध्यक्ष बहन वर्षा कृपलानी जी भारत विकास परिषद की अध्यक्ष शिवजी बरडिया जी, मां कृपा सेवा संस्थान की अध्यक्षा एकता मराठा जी उपस्थित रहें तथा कई ब्रहमा कुमार कुमारी भाईबहन भी उपस्थित रहे