आजादी के 75 वर्ष के बाद गाँव में आयी सड़क, विधायक रामलाल मीणा के प्रयासों से ग्रामीणों में खुशी की लहर

प्रतापगढ़। जिला मुख्यालय से महज 2 से 3 किलोमीटर की दूरी पर बसे गाँव गोपालपुरा को आस थी कि कभी उनके गाँव में भी सड़क आएगी लेकिन 35 वर्षो से भाजपा के विधायक और मंत्री ने इनकी कोई सुध नहीं ली । इस बार सत्ता परिवर्तन होते ही विधायक रामलाल मीणा ने प्रतापगढ़ के हर गांव और ढाणी को सड़क और बिजली से जोड़ने का संकल्प लिया इसी से गोपालपुरा गांव का वर्षों पुराना सपना साकार कर दिया ।
प्रतापगढ़ के कही गांवों में आजादी के 75 वर्षों बाद भी सड़क और बिजली नहीं पहुंची थी लेकिन रामलाल मीणा ने प्रतापगढ़ के सुदूर क्षेत्र में भी कोने कोने में बिजली और सड़क पहुंचा दी । इस अवसर पर आदिवासी एकता परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खातुराम मीणा ने विधायक रामलाल मीणा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कांठल के मसीहा विकास पुरुष ने आज गोपालपुरा को दीपावली की बड़ी सौगात दी हैं । सरपंच ग्राम पंचायत कर्मदीखेड़ा ने कहा कि पहले अलग ग्राम पंचायत का तोहफा और अब एक और बड़ी सौगात देने के लिए विधायक का बहुत बहुत धन्यवाद प्रेषित किया गया। ग्रामीणजनों ने भी विधायक का आभार व्यक्त किया ।