आज अठाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त अध्यक्ष श्री प्रकाश जी डोसी के नेतृत्व में किसानों के तीनों काले कानूनों को वापस लेने पर खुशी जाहिर की एवं आतिशबाजी की एवं नारे लगाए गए,इस अवसर पर भारी तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पूर्व नगर कांग्रेस कमेटी अठाना के अध्यक्ष श्री देवीसिंह जी सिसोदिया जी ने आज १९ नवंबर को १६ नवंबर को प्रदान किया गया नियुक्ति पत्र देकर, नगर कांग्रेस कमेटी अठाना के अध्यक्ष श्री प्रकाश जी डोसी को कार्यभार सौंपा दिया गया है।
इस अवसर पर मंडलम अध्यक्ष महेन्द्र जी सिसोदिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सर्व श्री भगवान जी सगीतला, कालुराम जी नरवाड़िया, मोहन लाल जी बड़ोला, गोपाल प्रजापत, शिवमंगल सिंह जी राजावत,शोभालाल जी खराड़िया,उंकार लाल जी सुथार, पूर्व सरपंच महेश चौधरी, इस्माईल मंसूरी, महेश वर्मा,आजाद शैख,सलीम उस्ताद, युवा नेता राहुल बाटक्या,ललित डालर ,पंकज सोगानी, राजेंद्र टीलु शर्मा,कालु जोशी, फारुख कुरेशी, राहुल गिर, प्रकाश गोस्वामी,अमर सिंह जी राणावत, तेजसिंह जी, गोटुउस्ताद, कुर्बान हुसैन चांद खां,भगत राम वर्मा, मुकेश प्रजापत धनपाल जी सुथार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।