आज जिले में पहली बार अमृता हाट मेला 26 फरवरी, शनिवार को प्रातः 11 बजे से मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम प्रतापगढ़ में शुभारंभ होगा

अमृता हाट मेले का शुभारंभ शनिवार को
प्रतापगढ़ 25 फरवरी। जिले में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग प्रतापगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में जिले में पहली बार अमृता हाट मेला 26 फरवरी, शनिवार को प्रातः 11 बजे से मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम प्रतापगढ़ में शुभारंभ होगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक निदेषक नेहा माथुर ने बताया कि मेले के शुभारंभ में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा व जिला पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन द्वारा प्रारंभ में सरस्वती वंदना के साथ शुभारंभ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेले में महिला स्वयं सहायता समूहों के विभिन्न उत्पादों के विपणन एवं महिलाओं के आर्थिक सुदृढ़ीकरण के लिए आयोजित होगा। मेले में प्रतापगढ़ जिले सहित अन्य विभिन्न जिलों से भी स्वयं सहायता समूहों की स्टाॅल लगेंगी। यह मेला 4 मार्च 2022 तक आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी 2022 व 3 मार्च 2022 को सांय 7 बजे से 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा व मेले का समापन 4 मार्च को सायं 4 बजे से होगा।
अमृता हाट मेले में 50 से 60 तक स्टाॅल लगेंगी, जिसमें महिला स्वयं सहायता समूह भाग लेंगे, इसमें 15 से 20 प्रतापगढ़ जिले की महिला स्वयं सहायता समूह की स्टाॅल लगेंगी।
जिले की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की होगी बिक्री
उन्होंने बताया कि अमृता हाट में जिले की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित बाणेश्वरी समूह द्वारा खुशी मसाला, सेनेटीपेड, हर्बल गुलाल, वॉस के सामान, हैंडीक्राफ्ट के सामान, सोलर प्रोडक्ट, धनुषबाण, होटल के सामान, हर्बल अगरबत्ती, हर्बल दवाइयां, शहद, अगरबत्ती, हींग ,जनरल स्टोर, आंवला मुरब्बा, आम का अचार, पापड़, मंगोड़ी, महादेव मसाले, सेनेटरी पैड, दोने पत्तल, आशा पतलढोने पत्तल-दोना, शिवजी समूह द्वारा किराना श्रृंगार स्टोर, सरस्वती समूह द्वारा जनरल स्टोर, शिवजी समूह द्वारा चाय-नाश्ता, जय भोले बाबा समूह द्वारा महादेव मसाला, संतोषी माता समूह द्वारा आशा पत्तल-दोना, लक्ष्मी माता समूह द्वारा उजाला स्लीपर, गौतमेश्रवर समूह द्वारा माॅ पावागढ़ हर्बल गुलाल, देवनारायण समूह द्वारा बेग और साड़ी, महादेव समूह द्वारा हिंग, बाबा रामदेव समूह द्वारा होटल, रोशनी समूह द्वारा पौहा, सीतामाता समूह द्वारा बांस से निर्मित उत्पाद, बाबा रामदेव व हनुमान समूह द्वारा धनिया, मिर्च, हल्दी, धमोत्तर से शहद आदि व अन्य स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की भी बिक्री होगी।
जिले के बाहर से आने वाले समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की होगी बिक्री
अमृता हाट में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा अलवर से जमुना समूह द्वारा चमड़े की जुतिया, उमंग द्वारा पेपर मेसी, गौरा समूह द्वारा आंवला मुरबा कैरी अचार, उदयपुर से संगठन समूह द्वारा हेण्डीक्राफ्ट व अन्य सामग्री, समीक्षा समूह द्वारा लेड़ीज कुर्ते व अन्य सामग्री, शिखर समूह द्वारा सलवार सुट व अन्य सामग्री, कुशल समूह द्वारा आयुर्वेद हर्बल दावाइयां, प्रेरणा समूह द्वारा विविध खाद्य सामग्री, सीकर से बाबा रामदेव खाचरियावास दाताराम देव समूह द्वारा आर्टिफिशियल ज्वैलरी एवं कपड़े, राजसमंद तिरंगा समूह द्वारा जय मेवाड़ चैत्ररोज प्रोडेक्षन, कोटा के कलकी समूह द्वारा जुट के बैग, नवज्योति समूह द्वारा रेडीमेंट गोरमेन्ट, तरन्नूम समूह द्वारा कोटा डोरिया, रेशमा समूह द्वारा कोटा डोरिया सुट, महालक्ष्मी समूह द्वारा ज्वैलरी, बाहुबली समूह द्वारा कोटा डोरिया, ममता समूह द्वारा ज्वैलरी, सात्विक समूह द्वारा रेडीमेंट गोरमेंन्ट व अजमेर से तीन व जयपुर से 7 स्वयं सहायता समूह, बिकानेर, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़ा, बारां, सिरोही सहित विभिन्न जिलों के स्वयं सहायता समूह के जिलो में निर्मित प्रसिद्ध उत्पादों का लाभ प्रतापगढ़ जिले वासियों को मिलेगा।