आज निवास पर ग्राम पंचायत मोवाई पंचायत समिति अरनोद के कार्यकर्ताओं की विधायक रामलाल मीणा ने ली बैठक

आज निवास पर ग्राम पंचायत मोवाई पंचायत समिति अरनोद के कार्यकर्ताओं की विधायक रामलाल मीणा ने ली बैठक
आज निवास पर विधायक रामलाल मीणा ने कलेंडर अनुसार ग्राम पंचायत मोवाई पंचायत समिति अरनोद के कार्यकर्ताओं ओर ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों कार्मिकों की मीटिंग लेकर जनसुनवाई की व जनसुनवाई में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जन तक पहुंचा कर अधिक से अधिक जनता के काम करने व जनसुनवाई में अधिक से अधिक जनता के काम करने एवं चुनाव के घोषणापत्र के सभी वादे पूरे करने को लेकर चर्चा की व ग्राम पंचायत मोवाई के कई कार्यों को लेकर चर्चा की एवं ग्राम पंचायत मोवाई के निम्न कार्य रा प्रा विद्यालय परपटीया में कमरे व बरामदा निर्माण,रा प्रा विद्यालय नयाखेड़ा में कमरे व बरामदा निर्माण,शौली हनुमान विद्यालय की बाउंड्री निर्माण,सड़क डामरीकरण कार्य मोवाई से टांडाखेड़ा तक,सड़क डामरीकरण कार्य मोवाई से मोहेड़ा तक,सड़क डामरीकरण कार्य मोवाई से नयाखेड़ा तक,मोवाई बस स्टैंड पर शौचालय निर्माण,सीसी सड़क निर्माण कार्य बस स्टैंड से गौरव पथ तक मोवाई,पानी टंकी निर्माण मोवाई,सामुदायिक भवन निर्माण मोवाई,यात्री प्रतीक्षालय कार्य मोवाई,श्मशान घाट में कमरा निर्माण मोवाई,मोवाई दीवाला पुलिया निर्माण,मोयाखेड़ा स्कूल भवन का निर्माण,यात्री प्रतीक्षालय परपटीया आदि कार्यों के स्वीकृति के निर्देश,संबंधित अधिकारियों को दिए,इस अवसर पर अरनोद प्रधान समरथ मीणा,सरपंच वरदीचंद मीणा,उपसरपंच,पदाधिकारी,वार्ड पंच, इकाई अध्यक्ष,कार्यकर्ता व सभी विभागों के कार्मिक मौजूद रहेl