आज विधायक निवास पर ग्राम पंचायत अचलपुर पंचायत समिति प्रतापगढ़ के कार्यकर्ताओं की विधायक रामलाल मीणा ने ली बैठक

आज विधायक निवास पर ग्राम पंचायत अचलपुर पंचायत समिति प्रतापगढ़ के कार्यकर्ताओं की विधायक रामलाल मीणा ने ली बैठक
प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने कलेंडर अनुसार ग्राम पंचायत अचलपुर पंचायत समिति प्रतापगढ़ के कार्यकर्ताओं ओर ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारियों कार्मिकों की मीटिंग लेकर जनसुनवाई कीl
विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने बताया कि कार्यकर्ताओं को अपने गांव की ज्वलंत समस्याओं को सबसे पहले लेकर आए जो कि शीघ्र स्वीकृत कराकर कार्य प्रारंभ किया जा सके,आपकी एक एक समस्या को हल किया जाएगा,जितने भी काम आपकी पंचायत में शेष है वो कार्य भी शीघ्र प्रारंभ होंगे,बिजली से संबंधित भी कोई समस्या नहीं रही है एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ऊर्जा किसान मित्र योजना के तहत किसानों को 1000 रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। किसानों के कृषि बिल शून्य हो गए हैं। जिन किसानों के कृषि कनेक्शन के बिल अधिक हैं, उनके लिए भी सरकार संवेदनशील है।किसानों के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों के लिए काम कर रही राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक है।सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जन तक पहुंचा कर अधिक से अधिक जनता के काम करने के निर्देश दिएl ग्राम पंचायत अचलपुर के कई कार्यों को लेकर चर्चा की एवं ग्राम पंचायत अचलपुर के निम्न गांवो में शाहजी पठार,अचलपुर,खेरिया मगरी,भंवर सेमला,राजारुंडी,बड़ी बंबोरी,महुड़ीखेड़ा,बड़ी बंबोरी/हरिपुरा में निम्न कार्य घाटा कटिंग,सीसी सड़क निर्माण,नवीन कक्षा कक्ष निर्माण,एनीकट निर्माण,डब्ल्यूबीएम सड़कें,सुरक्षा दीवार निर्माण तालाब की,खुला बरामदा निर्माण, हैंडपंप निर्माण,डामरीकरण आदि कार्यों के स्वीकृति के निर्देश,संबंधित अधिकारियों को दिए,इस अवसर पर सरपंच बंटू मीणा,उपसरपंच,पदाधिकारी,वार्ड पंच, इकाई अध्यक्ष,कार्यकर्ता व सभी विभागों के कार्मिक मौजूद रहेl