आज विधायक रामलाल मीणा का जन्मदिन बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

प्रतापगढ़। शुक्रवार को कांठल के विकास पुरुष विधायक रामलाल मीणा का जन्म दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा इस अवसर पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता व विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि जन जन के लाडले कांठल के विकास पुरुष विधायक रामलाल मीणा के जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों सहित भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर आज दिनांक 2 दिसंबर 2022 को प्रातः 10:00 बजे गांधी चौराहे से एकत्रित होकर जुलूस के रूप में हायर सेकेंडरी मोहनलाल सुखड़िया स्टेडियम पहुंचकर प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियाँ दि जाएगी जिसमें दोपहर 12 बजे सिंगर शम्भू मीणा भीलवाड़ा द्वारा लाईव डीजे सांग्स इवेंट, 3 बजे से राजस्थानी सिंगर छोटु सिंह रावणा की प्रस्तुती, दोपहर 3 बजे केक काटकर जन्मदिन समारोह का आयोजन। शाम 6 बजे से खाटूश्याम जी की मनोहर भव्य दरबार एवं श्याम भजन संध्या के फेमस सिंगर अजय पाटीदार एवं टीम दशपुर म.प्र. द्वारा• के आर देवता ( मीना लोक गीत ) सवाईमाधोपुर • कमलेश मेडिया ( मीना लोक गीत ) करोली• नन्ही बालिका ( डांसर ) निधि मीना करोली • गायक शंकर हरमोर, हिंगलाट• रात्रि 8 बजे से पूरे क्षेत्र से 150 से अधिक भजनमंडलियो द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। विधायक रामलाल मीणा के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रतापगढ़ जिले सहित पूरे राजस्थान से कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी व विधायक रामलाल मीणा के चाहने वाले जन्मदिन की बधाई देने वाले रहेंगे ।