चित्तौड़गढ़
आज विराट कवि सम्मेलन आयोजित होगा। कपासन

Chautha [email protected] News
कपासन में आज विराट कवि सम्मेलन आयोजित होगा
कपासन
दशहरा महोत्सव पर नगरपालिका कपासन द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम परिसर में 12 अक्टूबर बुधवार को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयोजित होगा। विराट कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करने वाले कवि विनित चौहान अलवर ( वीर रस ), जॉनी बैरागी धार ( हास्य कवि ), दिनेश देशी घी शाहजहापुर ( हास्य कवि ), सुनील व्यास मुम्बई ( हास्य कवि ), सिद्धार्थ देवल उदयपुर ( वीर रस ) अशोक भाटी उज्जैन ( हास्य व्यंग ), योगिता चौहान आगरा ( शृंगार कवि ), शंकर सुखवाल घमाणा ( सुत्रधार), देवेन्द्र वैष्णव बारा ( हास्य पैरोडी ), मारुति नन्दन कोटा दशहरा मैदान में काव्य पाठ करेंगे ।