आज से सभी पंचायत समितियों पर आयोजित होगा स्वास्थ्य मेला आमजन को जांच उपचार के साथ जरूरी स्वास्थ्य संबंधी परामर्श सेवाएं मिलेगी बिल्कुल निशुल्क

ब्लाॅक हेल्थ मेले का आगाज
आज से सभी पंचायत समितियों पर आयोजित होगा स्वास्थ्य मेला
आमजन को जांच उपचार के साथ जरूरी स्वास्थ्य संबंधी परामर्श सेवाएं मिलेगी बिल्कुल निशुल्क
प्रतापगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 18 अप्रेल से ब्लाॅक स्तर पर हैल्थ मेलों का आयोजन किया जाएगा। पहला मेला पंचायत समिति अरनोद पर आयोजित होगा इसको लेकर नवनियुक्त जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से मेले की पूर्व तैयारियों को लेकर जानकारी ली | जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कार्यक्रम के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति पर एक स्वास्थ मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी, जांच, उपचार व दवा वितरण आदि की व्यवस्था की जाएगी। इसी के साथ ही मौके पर सरकार की 10 लाख की कैसलेश चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की पाॅलिसी भी ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत 18 अप्रैल से 28 अप्रेल तक प्रत्यके ब्लाॅक स्तर पर स्वास्थ्य मेला अयोजित किया जाएगा। इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। मेले के सफल आयोजन के लिए ब्लाॅक मुख्य चिकित्साधिकारी को ब्लाॅक हेल्थ मेले का नोडल अधिकारी एवं ब्लाॅक कायकर्म प्रबंधक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा मेले से पूर्व ही मेले के आयोजन को लेकर संपूर्ण तैयारी करवाना सुनिष्चित करेंगे। साथ ही मेले के दौरान ब्लड डोनेशन, स्वास्थ्य सेवाएं, दिव्यांग जन के प्रमाणन वा अंगदान, देहदान करना चाहते है उनकी सहमति पत्र भी लिया जाएगा। इसके लिए प्रचार प्रसार के सभी माध्यमों का इस्तेमाल किया जा रहा है। कैंप को सफल बनाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभाविंत करने के लिए एएनएम और आशा वा निवयुक्त सीएचओ के माध्यम से घर घर मेले के आयोजन के संबंध में जानकारी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
ये होंगी व्यवस्थाएं
मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण परामर्श सेवाएं, ईएनटी, आईचेकअप,दंत रोग, त्वचा रोग सेवाएं, एनसीडी स्क्रीनिंग, निसक्तता, मानसिक स्वास्थ्य आदि स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। इसी के साथ निशुल्क दवा, एवं जांच योजना, आरबीएसके आदि कार्यकर्म और योजनाओं के भी लोगों को लाभावान्वित किया जाएगा।
विभाग लगाएगा स्वास्थ्य योजनाओं की प्रदर्शनी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला स्थल पर मेगा प्रदर्शनी का स्टाॅल लगाया जाएगा। जिसमें आईईसी के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, परिवार कल्याण सेवाएं, टीकाकरण, मातृ स्वास्थ्य योजनाएं, एनसीडी, धूम्रपान मुक्त प्रतापगढ़, के साथ ही अन्य राष्ट्रीय स्वस्थ्य योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
कहां कब मेला
18 अप्रैल अरनोद
19 अप्रैल बगवास अर्बन
20 अप्रैल धरियावद
21 अप्रैल पीपलखूट
22 अप्रैल छोटीसादड़ी
23 अप्रैल दलोट
25 अप्रैल धमोतर
26 अप्रैल सुहागपुरा