आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने के मामले में 01 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं सुदर्शन पालीवाल पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रतापगढ लाल सिंह के नेतृत्व में दिनांक 02. 07-2023 को थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 153 / 2023 धारा 306 भादस में वांछित अभियुक्त राजेन्द्र पिता भंवरलाल तेली उम्र 45 साल निवासी प्रगति नगर थाना प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया जिसमें अनुसंधान जारी है।
घटना दिनांक 05-04-2023 को पुलिस को सूचना मिली कि प्रतापगढ़ शहर स्थित हवालदार होटल में किसी व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया है जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रूम का दरवाजा तोड़ा तो एक व्यक्ति होटल में पंखे से लटका मिला जिसके बारे में पता किया तो पता चला कि उक्त मृतक सतीश (अध्यापक) पिता भंवरलाल तेली निवासी निचला बाजार प्रतापगढ़ है। जिस पर उसके परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराई, होटल के रूम मे ही मृतक का एक सुसाइड नोट मिला जिसमे मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने भाई राजेंद्र को बताते हुए राजेंद्र द्वारा पैतृक सम्पति का बंटवारा नहीं करना बताया इसके बाद मृतक की लाश को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। मृतक के पुत्र गौरव ने अपने चाचा राजेंद्र पर अपने पिता को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्यवाही के लिए रिपोर्ट पेश की जिस पर प्रकरण संख्या 153 /2023 धारा 306 भादस में दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया। टीम द्वारा प्रकरण में कल दिनांक 02.07.2023 को आरोपी राजेंद्र पिता स्व. भंवरलाल तेली आयु 45 साल निवासी प्रगति नगर प्रतापगढ़ पुलिस थाना प्रतापगढ़ जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया व अनुसन्धान किया गया। बाद अनुसन्धान आरोपी राजेंद्र को न्यायालय में पेश किया गया जिस पर न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया प्रकरण में अनुसन्धान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त 01 राजेंद्र पिता भंवरलाल तेली आयु 45 साल निवासी प्रगति नगर प्रतापगढ़ पुलिस थाना प्रतापगढ़ जिला।
प्रतापगढ़ गठित पुलिस टीम