आदतन ड्यूटी से नदारत चिकित्सक के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश

प्रतापगढ़। पीपलखूंट सीएचसी पर आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं से महरूम रखकर बिना स्वीकृति के बार-बार ड्यूटी से गैरहाजिर होने वाले चिकित्सक डॉ मनीष चौधरी पर विभागीय गाज गिरनी तय हो गई है। चिकित्सक के खिलाफ सीएमएचओ ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद अब निदेषालय स्तर से विभागीय अनुषात्मक कार्यवाही मुकम्मल कर दी है। जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव के द्वारा इस संबंध में सीएमएचओ को निर्देष प्रदान किए गए है। गौरतलब हो कि जिला कलक्टर डॉ इंद्रजीत यादव स्वास्थ्य सेवाओं के निरीक्षण के दौरान सीएचसी पीपलखूंट पर कई बार औचक निरीक्षण कर चुके है, जिसमें चिकित्सक ड्यूटी से नदारद मिला। ऐसे में इस घटना की बार बार पुनरावृत्ति होने पर जिला कलक्टर द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ अनुषात्मक कार्यवाही करने के सख्ती से निर्देश दिए।
गौरतलब है कि सीएचसी पीपलखूंट पर चिकित्सक डॉ. मनीष चौधरी बार बार आदतन अपनी इच्छा अनुसार ड्यूटी से गैरहाजिर हो जाता है, इससे अस्पताल में आने वाले रोगियों को स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम होना पड़ता है। इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, किंतु इसके बाद भी सीएचसी के हालात नहीं सुधरें, ऐसे में अब विभज्ञगीय कार्यवाही 16 व 17 सीसी के तहत कार्यवाही करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।