सिरोही

आदर्श विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव संस्कार सत्र 2022 व 23 हुआ संपन्न

सरूपगंज। आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक प्राथमिक सरूपगंज के विद्यालय मैदान में वार्षिकोत्सव संस्कार कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में श्री महंत तीर्थ गिरी महाराज के पावन सानिध्य में व मुख्य अतिथि विधायक आबू पिंडवाड़ा समाराम गरासिया अध्यक्ष पंचायत समिति प्रधान पिंडवाड़ा नितिन बंसल विशिष्ट अतिथि जब्बर चंद भंडारी व सांवरमल अग्रवाल की उपस्थिति रही
कार्यक्रम का शुभारंभ बालको द्वारा जय घोष कर हुआ फिर योग जिम्नास्टिक पिरामिड स्कूल चले हम पार्वती बोली शिवशंकर से
ओ भोलेनाथजी मनुष्य तू बड़ा महान हे मंगलवेला आई वंदे मातरम और घूमर से बालक बालिकाओं द्वारा एक से बडकर एक प्रस्तुति दी
विधायक सामाराम गरासिया व प्रधान नितिन बंसल ने बालको का उत्सावर्धन किया तथा प्रतिभावान छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह दिए ओर विद्यालय विकास एवम कक्ष के निर्माण में घोषणा की ।
आदर्श विद्या मंदिर की प्रबंध समिति व प्रधानाचार्य ने भामाशाह को पगड़ी पहना कर स्मृति चिन्ह भेट किए। इस मौके पर गांव के गणमान्य नागरिक महिलाएं भामाशाह आचार्य व अभिभावक रहे उपस्थित।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button