आदर्श शिशु विद्या मंदिर सिंगोली में बहनों ने भाईयों की कलाई पर बांधी राखी।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली।आदर्श शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को काफी हर्षोल्लास के साथ भाई- बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया।
विद्यालय की बालिकाएं नेहा , अक्षरा , माया बैरागी एवं सौम्य ,पूनम सोनी , वंशिका लबाना आदि बालिकाओं ने अपने सवनिर्मित हाथों से बनाई हुई राखिया एव ग्रीटिंग कार्ड आदि बनाकर अपनी प्रतिभाओं को उजागर किया।इस अवसर पर विद्यालय की बहनों ने अपने- अपने कक्षा के सहपाठी भैया को चंदन, अक्षत, रोली की तिलक लगाकर उनकी कलाई में वैदिक मंत्रों के साथ रक्षासूत्र बांधकर मंगलकामना की। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य प्रकाशचंद्र जोशी ने भैया बहनों को रक्षाबंधन के महत्व के बारे में बताया. यह पर्व भाई- बहन के अटूट प्रेम का प्रतिक है। भारतीय परंपरा का यह एक ऐसा पवित्र पर्व है जो केवल भाई- बहन के स्नेह के साथ – साथ हर सामाजिक संबंध को मजबूत करता है। इसलिए यह पर्व भाई- बहन को जोड़ने के साथ- साथ सांस्कृतिक सामाजिक महत्व भी रखता है। जहाँ बहन भाई की मंगलम कामना करती है वहीं भाई बहन की रक्षा का संकल्प लेते है। इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक रोशन सुथार, टीना तिवारी, आंचल पहाड़िया, पायल प्रजापत, आशा ,ललित प्रजापत एवं संगीता सुथार के साथ स्कूल के समस्त स्टाफ एवम् कर्मचारियों ने एक दूसरे को भाई बहन के इस पावन त्योहार की हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।