आदर्श शिशु विद्या मंदिर (हाईस्कूल) में बच्चों ने दिखाया हुनर, भक्तिभाव से की गणपति की स्थापना ।

Chautha samay @singoli news
सिंगोली – गणेश चतुर्थी के मौके पर जिले के विभिन्न स्कूलों में गणपति महोत्सव मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में बच्चों की दक्षता को परखा गया। सिंगोली स्थित आदर्श शिशु विद्या मंदिर (हाईस्कूल) में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।छोटे छोटे बच्चे रंग बिरंगी वेशभूषा में नजर आए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना सिंगोली टीआई बी. एल. भाबर व डॉ. इतेश कुमार व्यास स्वास्थ्य विभाग सिंगोली रहे ।
सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा गणेश जी व मां शारदे की पूजा अर्चना की तथा टीआई साहब ने दीप प्रज्ज्वलित किया ।
कार्यक्रम में बालिका अक्षरा व नेहा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की । तत्पश्चात संस्था के प्राचार्य प्रकाशचंद्र जोशी द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया गया।
स्वागत गीत सुश्री अक्षरा बैरागी व माया ने प्रस्तुत किया ।
बालिका अक्षरा मिट्टी के गणपति बनाकर विद्यालय में लाई व पूजा स्थान पर पूजा में रखे गए , अतिथियों के साथ सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं व बालक – बालिकाओं ने गणेश जी की आरती उतारी। गणेश जी को लड्डूओ का भोग लगाकर बच्चो व स्टाफ में लड्डू वितरण किए गए।
गणपति बप्पा मोरया के जयकार लगाए।
टीआई साहब व डॉ. श्री इतेष कुमार जी व्यास ने गणेश जी के महत्व के बारे में बताया ।
संस्था के प्राचार्य ने बताया की प्रथम पूजनीय गणेश जी क्यों है , इसकी जानकारी दी तथा बताया की अंग्रेजो से लड़ाई लड़ने के लिए महाराष्ट्र में बालगंगाधर तिलक ने गणेश जी की स्थापना करके सभी भारतीयों को संगठित किया ।
गणेश उत्सव का कार्यक्रम विद्यालय में 29 वर्षो से , विद्यालय की स्थापना वर्ष से ही मनाया जा रहा है।
सभी बालक – बालिकाओं ने शानदार प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम में स्कूल शिक्षक शिक्षिकाए व स्टाफ उपस्थित थे।