आदर्श सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं अंकुर माध्यमिक विद्या मंदिर प्रतापगढ़ के विद्यालयों में 15 से 18 साल के बालक एवं बालिकाओं का टीकाकरण हुआ

विद्यालय में बच्चों को लगाया टीका
प्रतापगढ़, 5 जनवरी। प्रतापगढ़ बुधवार आदर्श सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं अंकुर माध्यमिक विद्या मंदिर प्रतापगढ़ के विद्यालयों में 15 से 18 साल के बालक एवं बालिकाओं का टीका प्रतापगढ़ बुधवार आदर्श सरस्वती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं अंकुर माध्यमिक विद्या मंदिर प्रतापगढ़ के विद्यालयों में 15 से 18 साल के बालक एवं बालिकाओं का टीकाकरण हुआ।
प्रधानाचार्य सुमन देवल एवं प्रधानाध्यापक कोमल सुथार ने बताया कि दोनों स्कूलों में जिसमें बालिका वर्ग में कक्षा 9 से 12 में 146 बालिकाएं वह बालक वर्ग में कक्षा 9 व 10 में 75 बालकों का टीकाकरण हुआ, जिसमें बालक बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक प्रसन्नता के साथ टीकाकरण कराया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण के बाद सभी छात्र छात्राओं को स्वस्थ बताया।
इस टीकाकरण में विद्यालय के प्रमोद कुमावत, सौरभ शर्मा, पंकज कुमावत, कविता धनगर, पुष्पेंद्र, जितेंद्र तथा पीयूष का सहयोग रहा।