आदिवासियों को बेवजह परेशान करने पर थानाधिकारी सालम गढ़ को हटाने के लिए आदिवासियों ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को दिया ज्ञापन

आदिवासियों को बेवजह परेशान करने पर थानाधिकारी सालम गढ़ को हटाने के लिए आदिवासियों ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को दिया ज्ञापन
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक को थानाअधिकारी सालमगढ़ के खिलाफ ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन और ज्ञापन में बताया कि
प्रतापगढ़ जिले के थाना सालमगढ़ के थाना अधिकारी रोहित कुमार विशेष करके आदिवासियों को टारगेट करके नाकाबंदी कर लूटने का काम करता है तथा थाना क्षेत्र सालमगढ़ के आदिवासी इससे असंतुष्ट हैं।
शादियों की सीजन चल रही है सभी समुदायों के लोग इधर-उधर आते जाते हैं रोड पर लेकिन आदिवासियों को ही बेवजह परेशान करने पर आदिवासियों ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को निम्न मांगो के साथ ज्ञापन दिया गया है।
1. आदिवासियों को शादी समारोह में जाने पर जबरन रोककर वसूली करना 2. जातिगत रूप से पहचान कर रोकना सिर्फ आदिवासी लोगों को ही रोकना और अभद्रता करना 3. गांव में कोई घटना होने पर तथा थाने में घटना की सूचना देने पर भी समय पर नहीं पहुंचना तथा आदिवासियों का कार्य समय पर नहीं करना 4. पूर्व में इस संबंध में ज्ञापन भी दिए गए किंतु कार्रवाई नहीं हुई. आदिवासियों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि किसी भी हालत में यह भ्रष्ट व्यक्ति हैं इसे यहां से हटाना चाहिए। यह अधिकारी पूर्व में भी इस थाने में तैनात रहा है और उस में भी आदिवासियों के प्रति इसका रवैया नकारात्मक रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक थाना सालमगढ अधिकारी की कार्यशैली सही नहीं रही है समय रहते इसके खिलाफ कार्रवाई कर इसको हटाया जाए ।
ग्राम वासियों ने कहा कि
अन्यथा अगली घटना होते ही आदिवासी इसके विरुद्ध मोर्चाबंदी न्यायिक कार्यवाही करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।
ज्ञापन देने में वार्ड पंच पंचायत समिति सदस्य एवं ग्राम वासी उपस्थित थे