आदिवासी अंचल कोज्या में पेंसठ आदिवासी परिवारों को उज्जवला योजना के तहत बांटे गए गैस कनेक्शन भाजपा नीत केंद्र की मोदी सरकार ने हमेशा आदिवासियों के हितों की चिंता की है अशोक सोनी विक्रम | The News Day

*आदिवासी अंचल कोज़्या में पेंसठ आदिवासी परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत बांटे गए गैस कनेक्शन*
*भाजपा नीत केंद्र की मोदी सरकार ने हमेशा आदिवासियों के हितों की चिंता की है —–अशोक सोनी विक्रम*
सिंगोली:- गुरुवार 2 दिसंबर को आदिवासी क्षेत्र कोज्या मैं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पेंसठ आदिवासी परिवारों के माता बहनों को भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम और मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ की उपस्थिति में गैस चुल्हा, सिलेंडर, रेगुलेटर सहित गैस कनेक्शनों का वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित आदिवासियों के बीच बोलते हुए अशोक सोनी विक्रम ने कहा कि भाजपा नित केंद्र की मोदी सरकार ने हमेशा आदिवासियों के हितों की चिंता की है चाहे वह राशन योजना के तहत घर घर राशन पहुंचाने की योजना हो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब और आदिवासी को आवास उपलब्ध कराने की योजना हो की वजह से आज हर गरीब के जीवन स्तर में सुधार आ रहा है आज उसी का परिणाम है कि हमेशा जंगलों से लकड़ियां एकत्रित कर चूल्हों पर खाना बनाने वाले हमारे आदिवासी भाई बहनों के घरों में भी गैस चूल्हे लगने जा रहे हैं श्री विक्रम ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनजातीय गौरव दिवस की शुरुआत कर आदिवासी जननायको को सम्मान दिया इसी तरह हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना बनाई जिसमें हर गरीब परिवार को मालिकाना हक दिया जाएगा श्री विक्रम ने उपस्थित आदिवासियों से कहा कि उज्जवला योजना के तहत जिन पात्र परिवारों के घरों में गैस कनेक्शन अब तक नहीं पहुंचे हैं उनके घरों में भी जल्दी ही गैस कनेक्शन दिए जाएंगे पात्र हितग्राही को किसी भी योजना से वंचित नहीं रखा जाएगा। आदिवासियों को मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ ने भी संबोधित किया कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बाबूलाल धाकड़, सरपंच मदनलाल खटीक, परलाई सरपंच प्रतिनिधि प्रकाशचंद धाकड़, पूर्व जनपद सदस्य वजेराम भील, कैलाश चंद भील, नागेश लबाना, एचपी गैस सिंगोली के संचालक सुनील कुमार पालीवाल सहित कई आदिवासी भाई बहन और ग्रामीण उपस्थित थे