आदिवासी एकता परिषद द्वारा आयोजित 29वाॅं आदिवासी सांस्कृतिक एकता सम्मेलन कोरोना महामारी के कारण स्थगित

आदिवासी एकता परिषद द्वारा आयोजित 29वाॅं आदिवासी सांस्कृतिक एकता सम्मेलन कोरोना महामारी के कारण स्थगित
प्रतापगढ़, 12 जनवरी। जिले में आदिवासी एकता परिषद की बैठक पश्चात सर्व सहमति से निर्णय के अनुसार कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए 13, 14 व 15 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाला आदिवासी एकता परिषद द्वारा आयोजित 29 वां आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन में पुरे देश से समाज के लोग प्रतापगढ़ में आने वाले थे जो कि आगामी निर्णय तक स्थगित किया गया है।
मिनी सचिवालय में जिला कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा ने आदिवासी एकता परिषद समिति के सदस्यों व प्रतिनिधियों से संवाद कर मंगलवार को बैठक लेकर निर्णय लिया गया है। बैठक में आदिवासी एकता परिषद के महासचिव अशोक चौधरी व आयोजन कमेटी के अध्यक्ष दुर्गाशंकर मीणा सहित समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।