आदिवासी गैर कार्यक्रम हुआ आयोजित

प्रतापगढ़।भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के पूर्व जिला संयोजक शानू हाडा ने जानकारी दी कि अरनोद ब्लॉक का ब्लॉक स्तरीय आदिवासी गेर का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें अरनोद ब्लॉक के अलावा अन्य ब्लॉक के आदिवासी भी शामिल हुए। प्रेम सौहार्द एवं भाईचारे के साथ गैर का आयोजन किया गया। सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के मार्फत आदिवासी समुदाय में जनजागृति करने वाले भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक मांगीलाल निनामा ने बताया कि सांस्कृतिक एकता और अखंडता ही किसी भी राष्ट्र के निर्माण के लिए सहायक है अतः हमारी संस्कृति को हमें ही बचाना है एवं दुनिया के मंच पर उकेरना है। प्रतापगढ़ जिले के सभी ब्लॉकों में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों को सफल बनाते हुए जिला स्तरीय महा गैर के कार्यक्रम को सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश रहेगा। इस गैर के रंगारंग कार्यक्रम में आदिवासी समुदाय भारी संख्या में शामिल हुए एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।