प्रतापगढ़
आदिवासी परिवार ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती मनाई

आदिवासी परिवार ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती मनाई
आदिवासी परिवार ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती छोटी सरवन के हनुमान मंदिर के प्रांगण में उनके फोटो पर पुष्प अर्पित करके उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया। जिसमें खेमराज डिंडोर, भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा प्रदेश महासचिव रमेश निनामा, चम्पालाल मईडा़,, मोहन निनामा, भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ब्लॉक संयोजक बंशीलाल मईडा़, प्रभुलाल कटारा, विकास डिंडोर, प्रकाश डिंडोर, बद्रीलाल खड़िया,भुरालाल मईडा़, एवं आदिवासी परिवार के कई साथीं मोजुद रहें।