आदिवासी संस्कृति को विधायक रामलाल मीणा और जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा दे रहे प्रोत्साहन

आदिवासी संस्कृति को विधायक रामलाल मीणा और जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा दे रहे प्रोत्साहन
जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा ने आदिवासी महिलाओं के साथ किया नृत्य
प्रतापगढ़ जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा ने सरपंच गेंदा देवी मीणा एवं अन्य आदिवासी सखियों के साथ परंपरागत लोक नृत्य किया।
विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मौका आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन के समापन दिवस का था जिसमें जिला प्रमुख इंदिरा देवी मीणा यहां समापन समारोह में शिरकत करने पहुंची थी। इस दौरान जब उन्होंने अपनी आदिवासी सखियों को लोकगीतों पर नृत्य करते हुए देखा तो वह खुद को रोक नहीं सकी एवं उनके साथ नृत्य में शामिल हो गई। इस दौरान उन्होंने आदिवासी महिलाओं को प्रोत्साहित किया एवं उनसे वार्तालाप भी की। इस दौरान पांडाल में मौजूद अन्य महिलाएं भी जिला प्रमुख के साथ झूमने लगी।
गौरतलब है कि विधायक रामलाल मीणा भी अक्सर ही आदिवासी समुदाय के साथ कभी नृत्य करते, कभी गीत गाते, तो कभी ढोल आदि वाद्य यंत्र बजाते हुए नजर आते हैं। विधायक रामलाल मीणा और उनकी पत्नी जिला प्रमुख इंदिरा देवी का न सिर्फ प्रतापगढ़, बल्कि समूचे उदयपुर संभाग के आदिवासी समुदाय से एक खास जुड़ाव है।