प्रतापगढ़
आदिवासी समुदाय द्वारा थाना सालम गढ़ के नए थाना अधिकारी का किया स्वागत

प्रतापगढ़। सालमगढ़ थाना अधिकारी रोहित कुमार के ट्रांसफर के बाद नए थाना अधिकारी पेशावर खान ने पदभार ग्रहण किया।
आदिवासी समुदाय के कार्यकर्ताओं द्वारा नए थाना अधिकारी पेशावर खान का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया।
थाना अधिकारी ने आश्वस्त किया कि छोटे से छोटे अपराधों को वरीयता में लेकर के आम जनता को समान न्याय दिलाया जाएगा एवं थाना क्षेत्र में शांति का माहौल बनाया जाएगा।
जनता एवं पुलिस प्रशासन का सामंजस्य बना रहे. इस अवसर पर कालूराम मईडा, प्रभुलाल सरपोटा नया खेड़ा,ईश्वर लाल हमीरपुरा पठार, हीरालाल रायपुर जंगल, श्यामलाल बरोड़, कैलाश निनामा , रूपलाल मौजूद रहे।