आधार नामांकन केंद्र स्थापित करने के लिए आवेदन प्रस्ताव 22 तक आमंत्रित

आधार नामांकन केंद्र स्थापित करने के लिए आवेदन प्रस्ताव 22 तक आमंत्रित
प्रतापगढ़ 14 फरवरी। जिले की पंचायत समितियों/नगरीय क्षेत्र के कार्यालयों में आधार नामांकन केंद्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है व जिसको लेकर आवेदन प्रस्ताव 22 फरवरी 2022 तक आॅनलाईन कर सकते है।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधिकारी एवं जिला स्तरीय समिति के सदस्य सचिव अशोक कुमार मीणा ने बताया की केंद्र पर आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने के लिए रजिस्ट्रार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) के अधीन नामांकन एजेंसी (राजकॉम्प इन्फोसिस्टम लिमिटेड) द्वारा एक आॅपरेटर यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार पंजीकरण एवं अपडेट विनियम 2016 अनुसार कार्य हेतु आईडी/क्रिडेंशियल जारी कराया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि जो भी पात्र व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के रूप में यूआईडीएआई नई दिल्ली एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग राजस्थान द्वारा निर्धारित निर्बन्धनों एवं शर्तो अनुसार कार्य करने का इच्छुक है, वे निर्धारित प्रपत्र में 22 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इसके पश्चात कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार सभी नये ऑनबोर्ड होने वाले ऑपरेटर्स से 30 हजार रुपए की सिक्योरिटी राशि जमा करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि पात्रता एवं अन्य शर्तें जिले की वेबसाईट एचटीटीपीः//प्रतापगढ़डॉटराजस्थानडॉटजीओवीडॉटइन पर देखी जा सकती है।
यहां स्थापित होगा आधार नामांकन केंद्र
उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ तहसील के अंतर्गत वार्ड नंबर 27 ब्लॉक कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग प्रतापगढ़, वार्ड नंबर 35 नगर परिषद प्रतापगढ़, वार्ड नंबर 4 तहसील कार्यालय प्रतापगढ़, वार्ड नंबर 4 जिला कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग प्रतापगढ़, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कुलथाना, असावता व सिद्धपुरा में आधार नामांकन केंद्र स्थापित होगा।
इसी तरह से धमोत्तर पंचायत समिति के अंतर्गत भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र रठांजना, पाल, खोरिया, देवगढ़ व बारावरदा में आधार नामांकन केंद्र स्थापित होगा। इसी तरह से छोटीसादड़ी के वार्ड नंबर 7 में कार्यालय पंचायत समिति छोटीसादड़ी, वार्ड नंबर 7 के ब्लॉक सांख्यिकीय कार्यालय छोटीसादड़ी, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सेमरथली, कारूण्डा, स्वरुपगंज, अम्बावली व धोलापानी में आधार नामांकन केंद्र स्थापित होगा।
इसी तरह से अरनोद पंचायत समिति के अंतर्गत ब्लॉक कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग अरनोद, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र चुपना, फतेहगढ़, सालमगढ़, रायपुर व निनोर में आधार नामांकन केंद्र स्थापित होगा। इसी तरह से पीपलखूंट पंचायत समिति के अंतर्गत ब्लॉक कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग पीपलखूंट, तहसील कार्यालय पीपलखूंट, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र घंटाली, कालीघाटी व केलामेला में आधार नामांकन केंद्र स्थापित होगा।
इसी तरह से सुहागपुरा पंचायत समिति के अन्तर्गत तहसील कार्यालय सुहागपुरा, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र सुहागपुरा व सोडलपुर एवं धरियावद पंचायत समिति के अन्तर्गत तहसील कार्यालय धरियावद, सिंचाई विभाग कार्यालय धरियावद, ब्लॉक कार्यालय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं संचार विभाग धरियावद, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र गाडरियावास, सिंहाड़, लोहागढ़ व पारेल में आधार नामांकन केंद्र स्थापित होगा।