प्रतापगढ़

आमजन की जनसमस्याओं को प्राथमिकता से समाधान के दिए निर्देश-जिला कलक्टर

आमजन की जनसमस्याओं को प्राथमिकता से समाधान के दिए निर्देश-जिला कलक्टर

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में सुनी आमजन की जनसमस्याएं

राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की जनसमस्याओं को त्वरित गति से समाधान के लिए जिले में सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन गुरुवार को किया गया।

जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित वीरावली व दलोट भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर पहुंचकर आमजन की जनसमस्याओं को सुना एवं अधिकारियों को त्वरित गति से जनसमस्याओं को प्राथमिकता से मौके पर ही निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजन को कहा कि वे राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी जागरूक होकर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे आमजन की जनसमस्याओं को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर समाधान करें ताकि कोई भी प्रार्थी को जिला मुख्यालय पर नही आना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे योजनाओं को धरातल पर आमजन तक पहुंचाकर अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभांन्वित करने के निर्देश भी दिए।

इसी कड़ी में अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने भी भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पानमोड़ी व अमलावद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुंचकर जनसुनवाई में भाग लिया एवं जनसमस्याओं को निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही दिए। आज जनसुनवाई का आयोजन सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजन किया गया एवं आमजन की जनसमस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया। जनसुनवाई कार्यक्रम को लेकर पर्यवेक्षण एवं माॅनिटरिंग अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जाकर निरीक्षण भी किया गया।

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई 12 को

ष्जिला कलक्टर ने बताया कि इसी तरह से उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई 12 मई माह के द्वितीय गुरुवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक पंचायत समिति में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र व जिला स्तरीय जनसुनवाई माह के तृतीय गुरुवार 19 मई को दोपहर 12 से 2 बजे तक कलेक्टेªट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित होगा।

सार्वजनिक अवकाश घोषित

पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव 2022 को लेकर पंचायत समिति सदस्य पीपलखूंट के वार्ड संख्या 3 मतदान तिथि 10 मई 2022 तथा सरपंच ग्राम पंचायत करणपुर कलां पंचायत समिति छोटीसादड़ी/बक्तोड़ वार्ड पंच संख्या 5/घंटाली वार्ड पंच संख्या 4 मतदान तिथि 7 मई 2022 को उपचुनाव को लेकर संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि मतदान दिवस के दिन संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में निवासरत सभी राजकीय कर्मचारी के लिए सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

सूखा दिवस घोषित

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बताया कि सरपंच एवं पंच पद के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में तथा ऐसे क्षेत्रों के 5 किलामीटर परिधीय क्षेत्रों में 5 मई को सायं 5 बजे से 7 मई को मतगणना समाप्ति तक एवं पंचायत समिति सदस्य के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में तथा ऐसे क्षेत्रों के 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्रों में 8 मई को सांय 5 से 10 मई 2022 को सांय 5 बजे तक सूखा दिवस घोषित किया है।

तारूसिंह यादव

Tarusingh Yadav National Chautha Samay News City Reporter, Pratapgarh (Rajasthan), Contact: +91 88299 42088, Email: [email protected], Corporate Office Contact; +917891094171, +919407329171, Email' [email protected]

Related Articles

Back to top button