प्रतापगढ़
आमजन को गर्मी से राहत के लिए लगाया पीने के पानी का वाटर कूलर

प्रतापगढ़। गर्मी से राहत के लिए राहगीरों एवं आसपास क्षेत्र के रहवासियों के लिए समाजसेवी विनोद धामेजा ने अपने वरिष्ठ जन की प्रेरणा से गांधी चौराहे पर रत्ना होटल के नीचे एक वाटर कूलर लगवाया गया। इस वाटर कूलर के लगने से आसपास क्षेत्र के रहवासी गर्मी से राहत पाने के लिए इस वाटर कूलर के ठंडे जल का सेवन करते हैं एवं वाटर कूलर को लगाने वाले को दुआएं देते हैं। वाटर कूलर कि जहां जरूरत थी उस जरूरत के मुताबिक लगाया गया है आमजन के लिए ठंडे पानी का वाटर कूलर।