आमेटा ब्राह्मण कांठल क्षेत्र विकास समिति का प्रथम दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन

प्रतापगढ़ आमेटा ब्राह्मण समाज द्वारा निर्मित नवविकास समिति आमेटा ब्राह्मण कांठल क्षेत्र विकास समिति के प्रवक्ता दीपेश आमेटा ने बताया कि रविवार 16 अक्टूबर 2022 को प्रथम दीपावली स्नेह मिलन समारोह एवं स्वरुचि भोज का आयोजन समाज द्वारा क्रय की गई भूमि राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने बगवास पर रखा गया है। कार्यक्रम में प्रातः 9:15 बजे गणपति पूजन एवं गणपति अथर्व शीर्ष के पाठ किए जाएंगे एवं प्रातः 11:30 बजे अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन किया जाएगा। उसके पश्चात समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा एवं उसके पश्चात स्नेह भोज का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि-राजेश आमेटा अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी (श्री लाड़ आमेटा ब्रह्म संस्थान उदयपुर)
अति विशिष्ट अतिथि-महेश चंद्र आमेटा (जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रतापगढ़) विशिष्ट अतिथि-टी.आर.आमेटा सहायक निर्देशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग प्रतापगढ़ रहेंगे!