आम नागरिकों की जान के साथ खिलवाड़ प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी और लचर कार्यप्रणाली के चलते नगर के मुख्य मार्गों से गुजर रहे पत्थरों से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर

Chautha samay @singoli news
सिंगोली:- नगर में लंबे समय से प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी और लचर कार्यप्रणाली के चलते पत्थरों से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर आम नागरिकों की जान के साथ खिलवाड़ कर नगर के व्यस्ततम मुख्य मार्गों और चौराहों से बेरोकटोक गुजर रहे है प्रतिदिन नगर के मुख्य चौराहों और मार्गों से गुजरने वाले ट्रैक्टरों के कारण व्यस्ततम मार्गो पर सैकड़ों की संख्या में नागरिकों की आवाजाही के कारण नगर में गंभीर दुर्घटना घटित होने का अंदेशा भी बना रहता है नगर में लंबे समय से बड़े-बड़े पत्थरों से भरे ओवरलोड ट्रैक्टरों का यह कारोबार निर्बाध रूप से जारी है ऐसा नहीं है कि नगर और क्षेत्र में बेरोकटोक आवाजाही कर रहे ओवरलोड ट्रैक्टरों की जानकारी खनिज विभाग पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग को ना हो फिर भी इनकी अनदेखी करना कही ना कही इन विभागो की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
क्षैत्र के मुख्य मार्गो से गुजरने वाले इन पत्थरो से भरे ओवरलोड ट्रेक्टरो के कारण कई गंभीर दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है जिसमें कई लोगों ने अपनी जान तक को गवाया है।जिसकी किसी को कोई चिन्ता नही हे वही क्षमता से ज्यादा ट्रैक्टरों में ओवरलोड पत्थरों को भरकर सड़कों पर दौड़ रहे ट्रैक्टरों के कारण सड़क मार्ग भी खस्ताहाल होकर अल्प समय में ही जर्जर अवस्था में पहुंच रहे हैं बावजूद अब तक ना तो खनिज अधिकारी और ना ही किसी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों ने गंभीरता दिखाकर इस ओर ध्यान दिया है जिसकी वजह से प्रतिदिन राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के कास्या, डाबी, गुड्डा, काटबड़ा, चंपापुर, की खदानों से बड़े-बड़े पत्थरों को भरकर तिलस्वा घाट से होकर मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है यही नहीं पत्थरों से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर मध्य प्रदेश के नीमच मंदसौर मनासा रामपुरा तक बेरोकटोक सड़कों पर दौड़ रहे हैं जिनको कोई रोकने वाला नही है पूर्व में भी ओवरलोड ट्रैक्टरों के कारण क्षेत्र में कई बड़े हादसे भी गठित हो चुके हैं इस विषय मे विचारणीय बात यह भी सामने आई की शासन द्वारा ट्रैक्टरों का उपयोग कृषि कार्य के लिए करने की छूट है बावजूद पत्थरो पर चलने वाले अधिकांश ट्रैक्टरों का बड़े-बड़े पत्थर कारोबार के लिए व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। जो शासन को चुना लगाने वाली बात होकर क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना को खुलेआम आमंत्रण दे रही हैं।