आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने को लेकर अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन ।

Chautha Samay @ Kapasan News
कपासन 15फ़रवरी
स्थानीय दुर्गा माता जी मंदिर वाली रोड पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को नगर वासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी सोनी को ज्ञापन देकर अवि लंब हटाने की मांग की है l
पालिका अध्यक्ष को दिए गए ज्ञापन में बताया कि रोकड़िया बालाजी के पास निर्माणाधीन श्रीमती सुंदर देवी पत्नी नारायण लाल खटीक निवासी कपासन द्वारा नगर पालिका द्वारा जारी पट्टा वह अनुमोदित प्लान के विपरीत निर्माण कर मुख्य सड़क मार्ग पर 20 फीट अवैध चबूतरा बनाकर अतिक्रमण कर लिया गयाl
तथा आवासीय रूपांतरित भूमि के पीछे की ओर छोड़े गए सड़क मार्ग पर निर्माण कर अवैध अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गयाl
जिसके कारण आम रास्ता काफी सकडा हो गया है lजिसके कारण नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैl
तदुपरांत पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी ने अवि लंब अतिक्रमण शाखा के कार्मिकों को मौके पर भेज कर मौका पर्चा बनाया गयाl
तथा पालिका द्वारा जारी पट्टा व अनुमोदित प्लान के विपरीत निर्माण पाए जाने पर मंगलवार को अति कर्मी को 7 दिन का नोटिस चस्पा कर जवाब देने के लिए कहा है lअन्यथा अवैध निर्माण कार्य हटाया जाएगाl