आयुक्त ने किया सफाई कार्य का निरीक्षण जमादारो को दिये सफाई व्यवस्था के निर्देष साथ ही इन्दिरा रसोई का भी किया निरीक्षण

आयुक्त ने किया सफाई कार्य का निरीक्षण जमादारो को दिये सफाई व्यवस्था के निर्देष साथ ही इन्दिरा रसोई का भी किया निरीक्षण
प्रतापगढ़ नगर परिषद में रिक्त चल रहे आयुक्त के पद पर कोषाधिकारी जितेन्द्रकुमार मीणा की अपने कार्य के साथ आयुक्त के पद पर पदआसीन होते ही उनके द्वारा कार्य त्वरित कार्य सम्पन्न किये जाने लगे है ।
इसी के तहत उनके द्वारा आज प्रातः सफाई कार्य का निरीक्षण किया और जमादारो को निर्देष प्रदान किये कि आमजन की सफाई समस्या का निदान तुरन्त होना चाहिए और सफाई कर्मचारी सड़को के साथ ही नालियों की भी सफाई करे तथा उनके द्वारा जमादारो को निर्देष प्रदान किये कि जिन-जिन व्यक्तियों,दुकानदारो ने अपने घरो व दुकानो के बाहर नालियों पर निर्माण कर लिया हैं वह व्यक्ति नालियों के उपर से अपनी पट्टीयों व निर्माण को हटावे और चैम्बर लगवावे ताकि सफाई कर्मचारी द्वारा आसानी से सफाई कार्य किया जा सके व कचरा वहां एकत्रित नही हो तथा नालियां जाम होने से बच सके ।
इसी के साथ राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना इन्दिरा रसोई योजना की सफल क्रियान्विति हेतु व आमजन को अच्छा भोजन प्राप्त हो और इन्दिरा रसोई में स्वच्छता,पेयजल,लाईट,पंखे आदि की व्यवस्था हो इसके लिए इन्दिरा रसोईयों का भी निरीक्षण किया व संचालनकर्ताओं को भी उक्त व्यवस्था को सुचारू करने हेतु आदेषित किया
मौका निरीक्षण के वक्त आयुक्त के साथ जमादार हसमुख चनाल, दिलीप सिंगोलिया आदि उपस्थित थे ।