आयुर्वेदिक काढे का वितरण

Chautha samay @Kapasan News
आकोला
आयुर्वेद विभाग चित्तौड़गढ़़ व महावीर इन्टरनेशनल शाखा आकोला एवं पेंशनर समाज उपशाखा भूपालसागर के संयुक्त से आयोजित में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में सोमवार को प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक काढ़ा पिलाया।आयुर्वेद विभाग द्वारा चलाये जा रहे कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता महाअभियान के तहत सोमवार को आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ . रंगोली रानी चौहान, ममता तेली के निर्देशानुसार राजकीय आयुर्वेद औषधालय आकोला में हजारों लोगों सहित निजी व सरकारी विद्यालय बच्चों को कोरोना से बचाने हेतु अनेक बहुमूल्य जड़ीबूटियों से निर्मित रोग प्रतिरोधक काढ़ा पिलाया। स्थानीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंगोली रानी चौहान, ममता तेली के निर्देशन में काढ़ा तैयार किया गया।आस पास के गांवों से भी काढ़ा लेने लोग आये और कार्यकर्ताओं ने घर -घर जाकर भील बस्ती सहित अनेक स्थानों पर काढ़ा वितरित किया। रोगप्रतिरोधक काढ़ा सेवन के लिये सरकार के निर्देशन अनुसार सभी व्यवस्थायें की गईं एवं मास्क वितरण भी किया गया, साथ ही कोरोना से बचाव के तरीकों को बताया गया। काढ़ा पीने के प्रति लोगों में अत्यधिक जागरूकता और उत्साह दिखाई दिया। इस मौके पर महावीर इन्टरनेशनल शाखा आकोला अध्यक्ष कुन्दनमल हींगड़, मदनलाल विजयवर्गीय, मंत्री राजेश चपलोत, किशनलाल छीपा, निवेदक चिकित्साधिकारी डॉ. रंगोली रानी चौहान, ममता तेली, सरपंच तारा मालीवाल, नरेन्द्र चपलोत, सुरेश मेहता, शंकरलाल माली, बाबू लाल नन्दवाना, राजकुमार राजन आदि के सहयोग से काढ़ा वितरण कर पिलाया गया।