चित्तौड़गढ़
आयुर्वेद विभाग द्वारा निशुल्क एक दिवसीय आयुर्वेद परामर्श शिविर आयोजित

Chautha [email protected] Kapasan News
कपासन
राजकीय आर्युवेद कपासन के द्धारा प्रातः 9 बजे से एक दिवसीय निशल्क आयुर्वेद चिकित्सा एव परामर्श शिविर दरगाह के बाहर लगाया गया। जिसमे आज लगभग 126 लोगो को निशुल्क दवाइयां दी गई।इस दौरान आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डा. लवकुश पाराशर द्वारा परामर्श दिया गया। जिनका रक्त में हिमोग्लोबिन कम हे उनको पुनर्नवा मंडूर की गोलियां वितरित की गई। शिविर में मौसमी बीमारियां ज्वर, कास, प्रतिस्याय, उदारशुल, विब्ंध, अर्श, वातरोग, त्वकरोग आदि बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को निशुल्क दवाइया दी गई। शिविर में कपासन राजकीय आर्युवेद ओशधालय प्रभारी पवन सिंह रावल एव परिचारक रतन लाल उपाध्याय ने रोगियों को दवाइया वितरित की। दोपहर 3बजे शिविर का समापन किया गया।